


मेष राशि – आज आप अपने किसी प्रिय मित्र से अपनी पर्सनल बाते शेयर कर सकते है । आज आप एक समय में एक ही काम करें । कार्यक्षेत्र में आपका सम्मान बढ़ेगा । सामाजिक स्थानों में मास्क का प्रयोग अवश्य करें, अन्यथा संकर्मण की समस्या हो सकती है । घर वालों के कारण आपको कुछ अनावश्यक खर्च करने पड़ सकते हैं ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 1
वृषभ राशि – आज आपके दिन की शुरुआत काफी अच्छी और नियमित रहेगी । घर के रखरखाव में आप विशेष रुचि लेंगे । मित्र आपका सहयोग करेंगे । विद्यार्थी अपने करियर और अध्ययन को लेकर सचेत रहेंगे । प्रशासनिक अधिकारियों को किसी विशेष बड़े अभियान में सफलता मिल सकती है ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक – 7
मिथुन राशि – विद्यार्थियों को शिक्षा में ध्यान देना चाहिये । ऑफिस का पेंडिग काम आपको परेशान कर सकता है । वाहन चलाते समय सावधानी रखें । नकारात्मक लोगों की संगत आपको बचना चाहिये । कार्यक्षेत्र में आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी । अधिकारी वर्ग की सलाह से आपको लाभ होगा ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 6
कर्क राशि – पहले किसी परीक्षा के परिणाम आपके पक्ष में आने के योग बन हैं । व्यस्तता के कारण कुछ व्यवसायिक कार्यक्रम अधूरे छूट सकते हैं । परिस्थितियों का मजबूती से सामना करें । अपने बजट से ज्यादा धन खर्च न करें । किसी व्यक्ति विशेष को लेकर मन में अजीबोगरीब विचार आ सकते हैं ।
शुभ रंग – दूधिया-सफ़ेद
शुभ अंक – 4
सिंह राशि – आज मन में संशय की स्थिति रहेगी, जिससे मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा । भावनात्मक रूप से मजबूत रहें । सिरदर्द और सर्वाइकल की समस्या हो सकती है । छोटी-छोटी बातों में तनाव लेने से आपकी कार्यक्षमता खराब हो सकती है । लोगों के हस्तक्षेप से आपके कार्यों में अवरोध आ सकते हैं ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 1
कन्या राशि – नए लोगों से मिलना हो सकता है, जिससे आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा । कार्यशैली में सुधार लाने का प्रयास कर सकते है । सन्तान के भविष्य की चिन्ता दूर होगी । जो जातक दवा के व्यापार से संबंध रखते है उनके लिए आज का दिन अच्छा है । ससुराल पक्ष से आपके संबद्ध अच्छे रहेंगे ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 1
तुला राशि – आज आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं । कानूनी मामलों को सुलझाने में सफल रहेंगे । अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें । वैवाहिक समस्याओं का समाधान मिलेगा । माता-पिता से आपको पूरा सहयोग प्राप्त होग । सामाजिक कार्यों में आप भाग लेंगे ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 12
वृश्चिक राशि – मौसम में परिवर्तन के कारण आपको संकर्मण की समस्या हो सकती है । जॉब में आपको जवाबदारी मिलने के योग बन रहे हैं । किसी मामले में आपको उलझनों का सामना करना पड़ेगा । व्यक्तिगत उलझनें आपके जीवन में बढ़ सकती है । संगीत और साहित्य के प्रति आपका रूझान बढ़ेगा ।
शुभ रंग – लाल,शुभ अंक – 1
धनु राशि – लोग आपकी बातों का बुरा मान सकते हैं, इसलिये सोच-समझकर ही किसी बात पर टिप्पणी दें । आज आप किसी जमीन के सौदे को लेकर काफी सक्रिय रहेंगे । भविष्य को लेकर अपनी योजनाओं को किसी के साथ शेयर न करें । व्यापारिक सौदे करते वक्त जल्दबाज़ी न करें अन्यथा कुछ गड़बड़ी हो सकती है ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 4
मकर राशि – आज का दिन आप परिवार वालों के साथ बितायेंगे । किसी भी मामले में परिजनों से सलाह अवश्य लें । पति-पत्नी के बीच काफी अच्छे सम्बन्ध रहेंगे । मन में प्रसन्नता का अनुभव करेंगे । आज किसी दर्शनीय स्थल की यात्रा पर जाने की भी योजना बना सकते हैं । व्यवसाय में अचानक बिक्री बढ़ सकती है ।
शुभ रंग – काला-सफ़ेद
शुभ अंक – 11
कुम्भ राशि – आज आपका अनावश्यक कार्यों में धन का अपव्यय होगा । उच्चाधिकारी आपकी कार्यशैली से नाराज हो सकते हैं । किसी को भी आज धन उधार न दें । पेट में दर्द और मरोड़ की शिकायत हो सकती है । वाहन चलाते समय सावधानी रखें । आज कालें रंग के वस्त्र पहनने से शुभ फल की प्राप्ति होगी ।
शुभ रंग – काला
शुभ अंक – 10
मीन राशि – आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से काफी अच्छा रहेगा । किसी पुराने मित्र से अचानक मुलाकात होगी । प्रेमी जन आपको उपहार दे सकता है । विवाह को लेकर भी चर्चा होने की सम्भावना है । लेन-देन से जुड़े मामलों की उलझनों का निवारण होगा ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 5