


मेष राशि
निर्माण कार्यों में प्रगति होने के योग बन रहे हैं । आप उन विषयों को महत्व नहीं दे पा रहे हैं जो वास्तव में आपके लिये अभी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है । आप अपने रहन-सहन में कुछ बदलाओं कर सकता हूँ । छात्र अपने अध्यापक के प्रति निष्ठा भाव रखें । ऑफिस में आपकी राय से लोग सहमत नहीं होंगे ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 5
वृषभ राशि
आपको काम के साथ-साथ आराम पर भी ध्यान देना चाहिये । आज आपकी किसी बड़ी कम्पनी से डील करने के मौके मिल सकता है । लेखकों और कलाकारों को महत्व मिलेगा । मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़े कारोबार में बाधा आने की आशंका है । भाई-बहनों से आपको लाभ मिल सकता है।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 2
मिथुन राशि
यदि आपका व्यवसाय है तो ऑफिस में अपने ऑडिट पर नजर बनाये रखें । किसी विशेषज्ञ से भी सलाह लेने से लाभ हो सकता है । आवश्यक कार्यों में विलम्ब हो सकता है । किसी बड़ी साझेदारी में आज सम्मिलित न हों । बदलते मौसम को लेकर सेहत का ध्यान विशेष रूप से रखें ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 3
कर्क राशि
आपको अपनी बातों को शांतिपूर्ण तरीके से लोगों को समझना चाहिए । परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी । दोपहर के बाद सभी स्थितियाँ आपके अनुकूल रहेंगी । कार्यों के प्रति आपका उत्साह आपको सफलता देगा । आज आप किसी को भी ज्यादा रोकें-टोंके नहीं अन्यथा लोग आपसे नाराज हो सकता है ।
शुभ रंग – दूधिया-सफ़ेद
शुभ अंक – 2
सिंह राशि
आज आप आत्मविश्वास और उम्मीदों से भरपूर रहेंगे । जो जातक विदेश में शिक्षा ले रहे उनके लिये दिन बहुत ही अच्छा है । मन में विचारों का प्रवाह बढ़ेगा । आज आप किसी भी दूर की यात्रा पर ना जाएँ । चुलबुले स्वभाव के कारण लोग आपसे नाराज हो सकते हैं ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक – 5
कन्या राशि
आज आपको दूसरों के मामलों में प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए । बिजनेस में पार्टनर्स के साथ तालमेल की कमी हो सकती है । अपने अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें । आपके कार्य समय पर पूर्ण नहीं होंगे । फिर भी आप काफी समझदारी से परिस्थितियों को सम्भाल लेंगे ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 6
तुला राशि
आपको अपनी प्राथमिकताओं को ध्यान में रखना चाहिये । भाइयों के बीच प्रेम भाव बढ़ेगा । आज आपकी किसी रिश्तेदार से फोन पर बात हो सकती है । यदि आप बेरोजगार हैं तो रोजगार के उत्तम अवसर मिल सकते हैं । जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बितायेंगे । बच्चों की सेहत का ध्यान रखें ।
शुभ रंग – सफ़ेद-रेशमी
शुभ अंक – 7
वृश्चिक राशि
परिजनों की भावनाओं को ठेंस न पहुंचाएँ । आप अपने काम से काम रखें, बेवजह के मामलों में न उलझें । दिनचर्या और खानपान में कड़ा अनुशासन रखें । नये सम्बन्धों में स्थायीत्व कम रहेगा । पूजा-पाठ में आप काफी ध्यान देंगे । शारीरिक और मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर महसूस कर सकते हैं ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 1
धनु राशि
अपने विचारों में स्पष्टता रखें । आज भीड़भाड़ और प्रदूषण वाले स्थानों में जाने से बचें । छात्रों के ऊपर पढ़ाई का दबाव हो सकता है । माता आपसे नाराज हो सकती हैं । आज कोई भी नयी योजना की शुरुआत न करें । स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन अच्छा नही है, इसलिए थोड़ा पौष्टिक आहार लें ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 1
मकर राशि
आज शत्रु आपके विरुद्ध सक्रिय हो सकते है । आज धन की स्थिति कमजोर रहने वाली है । वाहन चलाते समय सावधानी रखें । प्रेमी जन से किसी कारणवश झगड़ा हो सकता है । विद्यार्थी पढ़ाई में कुछ लापरवाही कर सकते हैं, इसलिए अपने लक्ष्य को ध्यान में रखें । अजनबियों से ज्यादा सम्बन्ध न रखें ।
शुभ रंग – काला-सफ़ेद
शुभ अंक – 11
कुम्भ राशि
कारोबार में विस्तार के लिये उधार लेना चाह रहे हैं तो आपको सफलता मिलेगी । आप लोगों के साथ संवाद अच्छा रखें । विवाह जैसे आयोजनों के लिये ख़रीदारी कर सकते हैं । स्वास्थ्य को अच्छा बनाये रखने के लिये नित्य व्यायाम करें । मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोग बहुत मेहनत करेंगे ।
शुभ रंग – काला
शुभ अंक – 11
मीन राशि
जॉब में आपके सहकर्मी आपकी प्रशंसा करेंगे । शत्रु आपको नुकसान पहुँचाने का प्रयास करेंगे । विदेशी कम्पनियों में जॉब कर रहे लोगों को उच्च पद मिल सकता है । पैर दर्द और घुटनों में दर्द की शिकायत हो सकती है । आप अपना काम स्वयं करें ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 12