


मेष राशि – आज शुगर के रोगियों को तनाव और अत्यधिक मेहनत वाले कार्यों से बचना चाहिये । आपको अपनी छवि की काफी चिन्ता रहेगी । यात्रा काफी खर्चीली और उदासीन रहने वाली है । अपनी कमजोरियों पर पर्दा न डालें । जॉब में आपकी इच्छानुसार काम नहीं होंगे ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 1
वृषभ राशि – आज आपको कोई भी नया काम शुरू करने से बचना चाहिये । आज आपको जीवनसाथी को लेकर थोड़ा परेशान होना पड़ सकता है । आपको अपनी मेहनत का उचित परिणाम नहीं मिलेगा । ऑफिस में लोग आपका मजाक उड़ाने का प्रयास कर सकते है लेकिन आपको इन सबसे बेपरवाह रहते हुये सिर्फ काम पर ध्यान देना चाहिए ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 12
मिथुन राशि – आज आप जीवनसाथी के साथ किसी नयी परियोजना को लेकर बात कर सकते हैं । आज विवाह योग्य लोगों का विवाह तय हो सकता है । विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर काफी फोकस रहेंगे । उच्च पदस्थ लोगों के लिये आज का दिन विशेष रूप से शुभ है । कारोबारी यात्रा करनी पड़ सकती है ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 6
कर्क राशि – आज ऑफिस में सहकर्मी के साथ किसी बात को लेकर नोक-झोंक हो सकती है । आज आप अपने काम से छुट्टी लेकर घूमने का विचार बना सकते है या आराम करना पसन्द करेंगे । आज आपका मन थोड़ा डरा-डरा सा रहेगा । स्वास्थ्य के प्रति आपको सावधान रहना चाहिये । ठंड के कारण पेटदर्द की शिकायत हो सकती है ।
शुभ रंग – दूधिया-सफ़ेद
शुभ अंक – 2
सिंह राशि – आज आप ऑफिस में काफी बिज़ि रहेंगे, इसके बावजूद आप दूसरों की मदद को तत्पर रहेंगे लेकिन अपनी क्षमता से अधिक किसी की सहायता न करें वरना आप स्वयं ही परेशानियों में घिर सकते हैं । आप अपने काम को स्वयं ही पूरा करो दूसरो पर ज्यादा निर्भर न रहें ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक – 5
कन्या राशि – यदि आप जॉब बदलने का सोच रहे है तो आज का दिन विशेष रूप से अनुकूल है । आज कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता हैं । आपके निजी सम्बन्धों में चल रही समस्या सुलझ सकती है । आप जीवनसाथी के साथ घूमने जा सकते हैं । समाज सेवा में आप काफी सहभागी रहेंगे । आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहेगी ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 3
तुला राशि – आज आपको अपनी मेहनत के अनुसार परिणाम देखने को मिल सकते है । वरिष्ठ अधिकारी आपसे काफी इंप्रेस रहेंगे । नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी न होने दें । आज आप अपने लवमेट को कोई गिफ्ट दे सकते है । अनुभवी व्यक्तियों का सानिध्य प्राप्त होगा । धार्मिक चरित्र वाले लोगों से आज भेंट हो सकती है ।
शुभ रंग – सफ़ेद-रेशमी
शुभ अंक – 7
वृश्चिक राशि – जीवनसाथी के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें । आज घर में कुछ रिश्तेदार आ सकते है । लोग आपको काफी सम्मान देंगे । साझेदारी से जुड़े हुये कार्यों में अच्छी सफलता मिलेगी लेकिन आपको पारदर्शिता अवश्य रखनी पड़ेगी । सर्दी के कारण आपको सिर में दर्द जैसी समस्या हो सकती है ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 8
धनु राशि – घर में किसी बात के कारण आपके ऊपर दबाव बन सकता है । आपको अपने के किसी करीबी से धोखा मिल सकता है । अपने शत्रुओं को कमजोर समझने की गलती न करें । छात्र अपने करियर को लेकर कन्फ्युज रहेंगे, इसीलिये आज कोई बड़ा निर्णय लेने से आपको बचना चाहिये।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 9
मकर राशि – आज मकर राशि की महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिये । जो जातक ऑनलाइन कारोबार से संबंध रखते है, उन्हे आज नुकसान हो सकता है । अपनी योग्यता पर सन्देह न करें । कार्यक्षेत्र में आपको अपमानित होना पड़ सकता है, इसीलिये अपने विचारों को सबसे शेयर न करें ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक – 11
कुम्भ राशि – आज आप अपने प्यार का इजहार कर सकते है । आज आप बच्चों और परिवार के साथ समय बीता सकते है । आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । आपको अपने पुराने अनुभव का कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा । उधार दिया हुआ धन आपको वापस मिल सकता है । पुरानी चिन्ता दूर होगी ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक – 10
मीन राशि – व्यवसाय में खर्चे बढ़ेंगे । अधीनस्थ कर्मचारियों को आज पार्टी दे सकते हैं । प्रेमी जन के साथ एकान्त में समय बिता सकते हैं । परिवार में कुछ अशान्ति हो सकती है । नौकरीपेशा लोग अतिरिक्त आय के लिये कुछ नये स्रोत ढूंढ सकते हैं । आप कुछ नया और रचनात्मक कार्य करने को प्रेरित होंगे ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 12