


मेष राशि – आज आप अपने लवमेट के साथ घूमने के लिए जा सकते है इससे आपके रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी, किन्तु मन के शंकालु विचारों को ज्यादा महत्व न दें । दिन की शुरुआत में आप अव्यवहारिक विचारों में खोये रहेंगे लेकिन शाम तक वास्तविकता आपको व्यवहारिक निर्णय के लिये बाध्य कर देगी ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 8
वृषभ राशि – आज किसी कारणवश दूसरे शहर की यात्रा कर सकते हैं । नजदीकी मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा । कार्यक्षेत्र में जोखिम लेना चाह रहे हैं तो दिन बेहद शुभ है । व्यापारिक डील के लिये समय बहुत अच्छा है । आपकी तार्किक क्षमता की लोग प्रशंसा करेंगे । बुद्धिमान लोगों का सानिध्य प्राप्त होगा ।
शुभ रंग – सफ़ेद-रेशमी
शुभ अंक – 2
मिथुन राशि – आज कार्यक्षेत्र में लोग आपके कार्यों का श्रेय लेने का प्रयास करेंगे । हालांकि कड़ी मेहनत का सार्थक परिणाम प्राप्त होगा । दिन की शुरुआत थोड़ी उदासीन रहने वाली है । शाम के बाद आप परिवार के साथ अच्छा समय बितायेंगे । मांगलिक कार्यों की योजना बना सकते हैं ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 6
कर्क राशि – आज आपको अपने जीवनसाथी के साथ बाहर डिनर के लिए जाना चाहिए । आप अपनी बातों से लोगों को प्रभावित कर पायेंगे । कार्यक्षेत्र में आपको बड़ा सम्मान मिल सकता है । व्यापार की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा । विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं । अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक निभाते रहें ।
शुभ रंग – दूधिया-सफ़ेद
शुभ अंक – 2
सिंह राशि – आज कार्यक्षेत्र में आपके विचारों से लोग सहमत नहीं रहेंगे । अनियमित खानपान के कारण स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है । अचानक ऐसे खर्च सामने आ सकते हैं जिस पर नियन्त्रण करना कठिन होगा । विद्यार्थियों को पढ़ाई में असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा । आपको किसी काम से बाहर जाना पड़ सकता है ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 1
कन्या राशि – बच्चों को करियर में बड़ी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं । घर की सुख-सुविधाओं पर आप धन खर्च करेंगे । विद्यार्थी नये कोर्स में प्रवेश लेना चाह रहे हैं तो सफलता मिलेगी । आपकी सुप्त प्रतिभा जागृत हो सकती है । व्यापार में आपको नकदी की समस्याओं से राहत मिलेगी ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 6
तुला राशि – प्रशासन से जुड़े लोगों को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा । मेडिकल छात्रों को कुछ नया सीखने को मिलेगा । आपके उदार स्वभाव की लोग प्रशंसा करेंगे । काम की अधिकता की वजह से ओवरटाइम करना पड़ सकता है । विदेशों में नौकरी ढूंढ रहे लोगों के लिये दिन शुभ है ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 2
वृश्चिक राशि – यात्रा के दौरान असुविधा होने की सम्भावना बन रही है इसलिये आज यदि बहुत आवश्यक न हो तो यात्रा से बचें । बेरोजगार लोग जॉब को लेकर थोड़े चिन्ताग्रस्त रहेंगे । सोशल मीडिया पर आप काफी सक्रिय रहने वाले हैं । राजनीतिक बहसबाजी के कारण सम्बन्ध खराब हो सकते हैं । परिजनों के साथ अपने सम्बन्ध अच्छे रखें ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 1
धनु राशि – यदि आपका वजन बढ़ा हुआ है तो योग्य चिकित्सक या न्यूट्रीशन विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें । ज्यादा सोच-विचार करने के कारण तनाव में आ सकते हैं । प्रेमी जोड़ों को परिवार के विरोध का सामना करना पड़ सकता है । गूढ़ ज्ञान-विज्ञान को लेकर काफी जिज्ञासु रहेंगे ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 5
मकर राशि – व्यवसाय में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे । काफी दिनों से रुका हुआ काम पूरा होने से आपका मन शान्त रहेगा । बीमार लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा । काम को आगे बढ़ाने के बेहतरीन अवसर मिलेंगे । अविवाहितों को विवाह प्रस्ताव मिल सकते हैं ।
शुभ रंग – काला-सफ़ेद
शुभ अंक – 11
कुम्भ राशि – आप जीवनसाथी को आभूषण उपहार में दे सकते हैं । जूनियर सहकर्मियों से तालमेल में कमी देखने को मिल सकती है । ठंड के कारण पेटदर्द की शिकायत हो सकती है । आज आप अपने मित्रों से मिलने के लिये जा सकते । परोपकार के कार्यों में आप धन खर्च करेंगे । नौकरीपेशा लोगों के लिये दिन बहुत अच्छा है ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक – 11
मीन राशि – आपको सम्पत्ति की खरीदी में परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है । आज आप छोटी-छोटी बातों पर क्रोध न करें । आपको अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करते रहना चाहिए । माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें । प्रेम सम्बन्धों में कड़वाहट हो सकती है ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 12