मेष (Aries) –
आज आपको अपने कार्य में आशानुरूप सफलता नहीं मिल पाएगी। परिवार के किसी सदस्य या मित्र से मन-मुटाव हो सकता है जिसके कारण तनाव की स्थिति बन सकती है। मन में गुस्से की प्रवृत्ति भी बन सकती है।आज के दिन आपके साथ किसी प्रकार की दिक्कत पेश आ सकती है। आपके शरीर में आलस्य की प्रधानता रहेगी। स्वास्थ्य में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिलेगी।
उपाय - आज 12 कपूर की टिक्की जल प्रवाह करें।
- आज के दिन चांदी धारण करें या सफेद रुमाल अपने पास रखें ।
वृषभ (Taurus) –
आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है अन्यथा आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है । परिवार के सदस्यो व मित्रों के साथ आज बेवजह के मतभेद बन सकते है । काम-काज में आपको आज आशानुरूप सफलता प्राप्त नहीं होगी और हानि होने की संभावना भी बनी रहेगी ।
उपाय - आज गाय के घी का दिया मंदिर में जलाएँ और कपूर की टिक्की धर्मस्थान में दें।
मिथुन (Gemini) –
आज आपके लिए कई तरह की परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। परिवार के किसी सदस्य के साथ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। आपको स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत का भी सामना करना पड़ सकता है। आपको कार्य क्षेत्र के संबंध में मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय - आज काली गाय की सेवा करें।
- आज के दिन पक्षियों पर मूंग साबुत खिलाएँ ।
कर्क (Cancer) –
आपके मन में आज जरूरत से ज्यादा भटकाव देखने को मिलेगा व काल्पनिक वहम भी पैदा हो सकते है । संभव है कि आज आपको शारीरिक कष्टों का सामना करना पड़े ।
उपाय - आज के दिन दूध, चावल धर्मस्थान में दें ।
- आज गुड़, चावल, जौं का दान करें अगर जीवनसाथी से संबंधित कोई दुख तकलीफ हो ।
सिंह (Leo) –
आज के दिन परिवार के किसी सदस्य से आपके मतभेद हो सकते हैं । आपको तथा आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में परेशानी देखने को मिल सकती है। अपने मित्रों, रिश्तेदारों से मधुर संबंध बनेंगे । आपके घर में आज कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है।
उपाय - आज के दिन 4 मुट्ठी सौफ दान करें और अंडे न खाएं ।
- आज के दिन गंगा स्नान करें ।
कन्या (Virgo) –
आज आपको पढ़ाई-लिखाई में आशाजनक परिणाम नहीं मिल पाएंगे। आज के दिन परिवार के किसी सदस्य के साथ मन-मुटाव हो सकता है तथा मन में नकारात्मक विचार बन सकते हैं। आज आपको काम-काज में नुकसानदायक स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपके ऊपर बिना कारण किसी प्रकार का आरोप लग सकता है। परिवार या मित्र से मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।
उपाय - 1 दिन 4 अंडे जल प्रवाह करें।
- इस पूरे सप्ताह दो रंग के कुत्ते को कुछ न कुछ खाने को देते रहें।
तुला (Libra) –
आज आपको वाहन के प्रति सावधानी रखनी चाहिए अन्यथा किसी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना है। आपके परिवार के सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते है। आपको कार्य क्षेत्र में किसी कारणवश परेशानी आ सकती है।
उपाय - आज के दिन सौंफ, गुड़ व दो चुटकी केसर मन्दिर में रखकर आएं।
- आज के दिन बहन, बेटी व बुआ से अच्छे संबंध रखें और उनको आज जरूर कोई न कोई गिफ्ट अवश्य दें ।
वृश्चिक (Scorpius) –
आज शरीर में बेवजह का आलस बना रहेगा । परिवार में किसी बात को लेकर के आज मन-मुटाव हो सकता है तथा परिवार में किसी सदस्य को आज स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत हो सकती है । आज के दिन गहरे पानी से अपना बचाव रखें । आपको मान हानि का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय - आज के दिन भगवान के प्रति आस्था बनाए रखें ।
- आज के दिन गाय को हरा चारा खिलाए ।
धनु (Sagittarius) –
आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में आशाजनक परिणाम हासिल नहीं होंगे। शरीर में आलस्य की प्रधानता बनी रहेगी। मन में नकारात्मक विचार पैदा हो सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ विचारों में खराबी के हालात बन सकते है। आपको आज कानूनी व अदालती कार्यो से संबंधित मामलों में सफलता प्राप्त हो सकती है ।
उपाय - आज के दिन लाल गाय को रोटी दें।
- चांदी तन पर धारण करें और केसर का तिलक लगाए ।
मकर (Capricornus) –
आज के दिन आपकी बुद्धि आपका साथ नहीं देगी हो सकता है आज के दिन लिए जाने वाले फैसले आपके गलत साबित हों, संभव है आज अपने दोस्तों और भाइयों से किसी तरह के मतभेद पैदा हों । आज आपको किसी बड़ी धन हानि का भी सामना करना पड़ सकता है ।
उपाय - आज के दिन मिट्टी के लोटे में मशरूम भरकर मंदिर में रखकर आएं ।
- आज के दिन छोटी-छोटी 9 या 10 वर्ष तक की कन्याओं को मीठा देकर उनका आशीर्वाद अवश्य लें और मां दुर्गा जी की पूजा करें।
कुम्भ (Aquarius) –
आज आपको स्वास्थ्य सम्बन्धित दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा तथा धन से संबंधित परेशानी देखने को मिलेगी । किसी बात को लेकर के आज आपका मतभेद हो सकता है । बोलते समय अपनी वाणी पर संयम रखें ।
उपाय - आज हरे रंग के कपड़े अपनी श्रद्धानुसार छोटी-छोटी कन्याओं को दें ।
- आज 5 किलों आटा मंदिर में रखकर आएं और अपनी संगति को खराब किसी भी तरह से न होने दें।
मीन (Pisces) –
आपको स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। आज बेवजह के खर्चो की अधिकता बनी रहेगी। आज आप मानसिक तौर पर परेशान रहेंगे जिसके कारण आपका मन अपने कार्य में पूरी तरह से नहीं लग पाएगा। आज आपके लिए निराशाजनक हालात पैदा होंगे। स्वास्थ्य के प्रति की गई लापरवाही आपके लिए कष्टदायक बन सकती है। शरीर में आलस्य की प्रधानता बनी रहेगी। आपको कार्य क्षेत्र से संबंधित परेशानियां देखने को मिलेंगी।
उपाय - आज के दिन बायें हाथ की अनामिका अंगुली में चांदी की अंगूठी पहनें।
आज आप अपनी इच्छानुसार हल्दी, चने की दाल, पीले सूती कपडे़ में बांधकर कुएं या तलाब में डालें।