मेष(Aries) –:
मन में किसी न किसी बात को लेकर के आज सोच-विचार चलता रहेगा तथा आज आपके स्वभाव में गुस्से की अधिकता बनी रहेगी । आपके कारण आज परिवार को परेशानी उठानी पड़ सकती है । आज आपको किसी परिवार के सदस्य की वजह से तनावपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। आपको कार्य क्षेत्र में भी अच्छे फल प्राप्त नहीं होंगे।
उपाय:
-आज के दिन काले रंग की गाय की सेवा करें।
- आज के दिन रसोई मे बेठकर खाना खाए |
वृषभ (Taurus) –
आज आपके घर-परिवार में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। आप अपनी वाणी के प्रभाव से और अपनी योग्यता से अपने कार्य को सफल बनाएंगे। कार्य क्षेत्र में आशातीत सफलता हासिल होगी। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में आज कमी देखने को मिल सकती है तथा परिवार के सदस्यों के साथ विचारो में आज मतभेद देखने को मिल सकता है।
उपाय:
-आज के दिन चांदी का चकोर टुकड़ा या सफेद रुमाल अपने पास रखें |
-आज के दिन खट्टी मीठी गोलियां छोटे-छोटे बच्चों में बराबर-बराबर बांटे ।
मिथुन (Gemini) –
आज के दिन आपके साथ किसी प्रकार की दिक्कत पेश आ सकती है। आपके शरीर में आलस्य की प्रधानता रहेगी। स्वास्थ्य में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिलेगी।
उपाय: -
आज के दिन चांदी धारण करें या सफेद रुमाल अपने पास रखें ।
कर्क (Cancer) –
आपको आज परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में कमी देखने को मिल सकती हैं तथा आपको भी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें देखने को मिलेंगी । आज आपको काम-काज में हानि उठानी पड़ सकती है। आज के दिन मन में नकारात्मक विचार जन्म ले सकते हैं। आपको कार्य क्षेत्र में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय: -
-आज के दिन सोने की चेन या पीला धागा गले में धारण करें |
सिंह (Leo) –
आज आपके लिए कई तरह की परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। परिवार के किसी सदस्य के साथ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। आपको स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत का भी सामना करना पड़ सकता है। आपको कार्य क्षेत्र के संबंध में मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय:
- आज के दिन पक्षियों पर मूंग सबूत खिलाएँ |
- चांदी का चौकोर टुकड़ा जेब में रखें।
कन्या (Virgo) –
आज आपके स्वभाव में गुस्से की अधिकता के कारण किसी से मन-मुटाव हो सकता है। परिवार के किसी सदस्य को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आपको पेट से संबंधित तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय:
- आज के दिन दूध, चावल धर्मस्थान में दें |
तुला (Libra) –
आज आपको कार्य क्षेत्र में अच्छे फल प्राप्त होने की संभावना कम है। आपको पारिवारिक रिश्तों में कमी के हालात देखने को मिल सकते हैं।
उपाय:
- आज के दिन 4 मुट्ठी सौफ दान करें और अंडे न खाए |
- आज के दिन सौंफ, गुड़, व दो चुटकी केसर मन्दिर में रखकर आएं।
वृश्चिक (Scorpius) –
आज आपको काम-काज में नुकसानदायक स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपके ऊपर बिना कारण किसी प्रकार का आरोप लग सकता है। परिवार या मित्र से मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। परिवार के सदस्यों से लेकर के आज मतभेद पैदा हो सकते है । कार्य क्षेत्र में आज आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा तथा परिवार से मिलने वाले सुखों में आज आपको कमी देखने को मिलेगी ।
उपाय:-
- आज के दिन 5 मूलियां पत्तों सहित मंदिर में रखकर आएं।
- इस पूरे सप्ताह दो रंग के कुत्ते को कुछ न कुछ खाने को देते रहें।
धनु (Sagittarius) –
आज आपको वाहन के प्रति सावधानी रखनी चाहिए अन्यथा किसी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना है। आपके परिवार के सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते है। आपको कार्य क्षेत्र में किसी कारणवश परेशानी आ सकती है।
उपाय: -
- आज के दिन सुबह घर से निकलने से पहले पानी का कूम्ब स्थापित करे वापिस आने पर उसे मंदिर मे रख आए |
मकर (Capricornus) –
आज आपको अपने कार्य में किसी प्रकार की रूकावट का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ किसी प्रकार के मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। किसी कारण आपको मान हानि का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय:-
- आज के दिन गाय को हरा चारा खिलाए |
कुम्भ (Aquarius) –
आपके कार्य क्षेत्र में आज हालात अच्छे नहीं रहेंगे । किसी के साथ मन-मुटाव के कारण आप बिना वजह परेशान रहेंगे । आपके मन में नकारात्मक विचार जन्म ले सकते है । आपको परिवार के सदस्यों की तरफ से मिलने वाले सुख में उतार-चढ़ाव बना रहेगा ।
उपाय –
-आज के दिन सफेद और पीला मिक्स रंग का रुमाल अपने पास रखें ।
- आज हरे रंग के कपड़े अपनी श्रद्धानुसार छोटी-छोटी कन्याओं को दें ।
मीन (Pisces) –
आज आपको दुर्घटना में चोट लगने का भय रहेगा, सावधानी रखें । आपको स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। आज बेवजह के खर्चो की अधिकता बनी रहेगी। आज आप मानसिक तौर पर परेशान रहेंगे जिसके कारण आपका मन अपने कार्य में पूरी तरह से नहीं लग पाएगा। आज आपके लिए निराशाजनक हालात पैदा होंगे।
उपाय:
- आज के दिन गले में चांदी की चैन पहनें और एक पूजा वाला नारियल पानी में बहाएं।
- आज के दिन मिट्टी के लोटे मे मशरूम भरकर मंदिर मे रक्कर आए |