मेष (Aries) - चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
कारोबार में रणनीति बनाकर कार्य करें। आपके रुके हुए कार्य संपूर्ण होने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। धार्मिक कार्यों में धन खर्च हो सकता है। किसी प्रकार का समझौता अपने स्वाभिमान के साथ न करें।
यह भी पढ़ें: Lal Kitab Remedies for Removing Obstacles
वृषभ (Taurus) - ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो
आज आप बाहर कहीं खाना खाने जा सकते हैं। परिवार की तरफ से आपको आज मान-सम्मान मिलेगा। जीवनसाथी के साथ सुखमय पल व्यतीत करेंगे। छोटी-मोटी चीजों को नजरअंदाज करें।
यह भी पढ़ें: Astroscience App
मिथुन (Gemini) - क, की, कु, घ, छ, के, को, ह
कारोबार में पार्टनरों के साथ बहस हो सकती है। घरवालों के लिए चिंता बनी रहेगी। अनावश्यक बातों पर ज्यादा ध्यान न दें। आज का दिन आपका व्यस्त रह सकता है। विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक जातकों को अवसर मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: Sarva Shakti Peeth Yantra
कर्क (Cancer) - हि, हे, हु, हो, डा, डी, डू, डे, डो
कारोबार में चल रही परेशानियाँ दूर होंगी। जीवनसाथी के साथ सुखमय पल व्यतीत करेंगे। आज आप अधिक काम के कारण थकान महसूस करेंगे। नौकरी पेशा वर्ग के लोगों को उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Shree Baglamukhi Yantra
सिंह (Leo) - मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टु, टे
दिन की शुरुआत थोड़ी निराशाजनक हो सकती है। कारोबार में उधार का लेन-देन न करें। माता को रोग संबंधित दिक्कत हो सकती है। किसी प्रकार की जल्दबाजी न करें। आलस्य न करें, अन्यथा आपको कार्य में रुकावटें आ सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Madhya Shakti Peeth Yantra
कन्या (Virgo) - टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठे, पे, पो
कार्यस्थल पर आपको मान-सम्मान मिलेगा। अपने सभी काम योजना बना कर करें, अन्यथा हानि हो सकती है। विषम परिस्थितियों में भी आप शांति से सभी काम करेंगे। जीवनसाथी के साथ तालमेल बना कर चलेंगे। मित्रगण आपसे खुश रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Rog Nivaran Yantra
तुला (Libra) - रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
कारोबार में नए अनुबंध हो सकते हैं। आज आपको कारोबार में अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। दाम्पत्य जीवन में सुख मिलेगा। अपने स्वभाव को दूसरों पर थोपने की कोशिश न करें।
वृश्चिक (Scorpio) - तो, ना, नी, नू, ने, यो, या, यि, यु
आज आपको पेट से संबंधित शिकायतें हो सकती हैं। परिवारजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। उन्नति के साधनों में वृद्धि होगी। भावनाओं में फंसकर कोई वायदा न करें। आय के स्रोत को लेकर एक बड़ी डील हो सकती है।
धनु (Sagittarius) - ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे
आज अत्यधिक काम का भार होने के कारण थकान महसूस कर सकते हैं। मुफ्त का ज्ञान न दें। आज आप मानसिक तौर पर मजबूत रहेंगे। आपको कार्यस्थल पर मान-सम्मान प्राप्त होगा।
मकर (Capricorn) - भो, जा, जी, जू, खि, खा, खु, खो, गा, गि
आप सबका दुख-दर्द समझते हैं। इसलिए सबके पसंदीदा बने रहते हैं। कार्यक्षेत्र में काम का प्रेशर आ सकता है। कहीं घूमने जाने का प्लान बन सकता है। सभी के ऊपर भरोसा न करें। अपने प्रेमी साथी के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।
कुंभ (Aquarius) - गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द
घर की व्यवस्थाओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आपके शत्रुओं की योजनाएँ विफल रहेंगी। जोश में आकर अत्यधिक खर्च न करें। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। व्यवसाय वर्ग के लोगों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा।
मीन (Pisces) - दा, दु, थ, झ, दे, दो, चा, चि
कोई नया काम करने जा रहे हैं तो जल्दबाजी न करें। शाम को किसी शादी-विवाह में जाने का अवसर मिल सकता है। कार्यों में नवीनता आने से उत्साहित रहेंगे। जीवनसाथी पर नाराज हो सकते हैं।
अपनी समस्या या सवाल भेंजे- https://shorturl.at/deLT9