मेष (Aries) - चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
आज आपको स्वास्थ्य सम्बन्धित दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा तथा धन से संबंधित परेशानी देखने को मिलेगी ।आपको अपनी मेहनत और निरन्तर प्रयास का आज उत्तम फल प्राप्त होगा । परिवार की ओर से आज आपको उत्तम सुख मिलेगा ।
उपाय:आज हरे रंग के कपड़े अपनी श्रद्धानुसार छोटी-छोटी कन्याओं को दें ।
शुभ रंग:काला,
यह भी पढ़ें: Lal Kitab Remedies for Marriage Problems
वृषभ (Taurus) - ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो
आज आपको भाग्य से हर संभव सहायता मिलेगी तथा शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। काम-काज में आज लाभदायक स्थिति बनी रहेगी। आज घर में रिश्तेदारों के आवागमन की वजह से घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। आज का दिन काम-काज के लिए उत्तम रहेगा। परिवार के साथ आज आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे ।
शुभ रंग:सफ़ेद,काला,
यह भी पढ़ें: Madhya Shakti Peeth Yantra
मिथुन(Gemini) - क, की, कु, घ, छ, के, को, ह
आज आपको अपने कार्य में आशानुरूप सफलता नहीं मिल पाएगी। परिवार के किसी सदस्य या मित्र से मन-मुटाव हो सकता है जिसके कारण तनाव की स्थिति बन सकती है। मन में गुस्से की प्रवृत्ति भी बन सकती है।
उपाय:-आज 12 कपूर की टिक्की जल प्रवाह करें।
शुभ रंग:पीला ,काला,
यह भी पढ़ें: Shakti Peeth Yantra
कर्क(Cancer) - हि, हे, हु, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज के दिन आपके घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। व्यर्थ की चिंताओं में आज आपका मन परेशान रहेगा तथा आज आपके मन में एक अजीब-सा डर बना रहेगा । आपके परिवार के किसी सदस्य को आज स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत हो सकती है साथ ही आपको शारीरिक कमजोरी का सामना करना पड़ सकता है ।
उपाय:- आज के दिन खट्टी मीठी गोलियां छोटे-छोटे बच्चों में बराबर-बराबर बांटे ।
शुभ रंग:नीला,
यह भी पढ़ें: Panna Emerald Gemstone
सिंह (Leo) - मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टु, टे
आज आपको अपने स्वास्थ्य के संबंध में सचेत रहना पडे़गा, अन्यथा स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं । आज आपको कार्य क्षेत्र में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। कार्य क्षेत्र में आज किसी न किसी बात को लेकर दूसरों से मतभेद हो सकता है । कामकाज में आपको आज आशातीत सफलता प्राप्त नहीं होगी । आज आपको स्वास्थ्य सम्बन्धित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय:आज के दिन चमड़े की जूती दान करें।
शुभ रंग:नीला,
कन्या (Virgo) - टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठे, पे, पो
आज आपके परिवार के किसी सदस्य की ओर से आपको अनादर एवं अपमान का सामना करना पड़ सकता है । आपके मन में आज जरूरत से ज्यादा भटकाव देखने को मिलेगा व काल्पनिक वहम भी पैदा हो सकते है । संभव है कि आज आपको शारीरिक कष्टों का सामना करना पड़े ।
उपाय:- आज मंदिर या तीर्थ यात्रा पर जाए तो आपके लिए शुभ रहेगा |
शुभ रंग:लाल,
यह भी पढ़ें: Lahsuniya Cat's Eye Gemstone
तुला (Libra) - रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज आपके मन में किसी के प्रति ईर्ष्या भाव उत्पन्न हो सकते हैं तथा नकारात्मक विचार आ सकते है । आज के दिन परिवार के किसी सदस्य से आपके मतभेद हो सकते हैं । आपको तथा आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में परेशानी देखने को मिल सकती है। आपको कार्य क्षेत्र में आज संघर्षमय स्थिति का सामना करना पड़ेगा ।
उपाय:-आज धर्म स्थान में गूढ़ , दो चुटकी केसर, ग्राम सौंफ रखकर आएं।
शुभ रंग: नारंगी
वृश्चिक (Scorpio) - तो, ना, नी, नू, ने, यो, या, यि, यु
आज आपको पढ़ाई-लिखाई में आशाजनक परिणाम नहीं मिल पाएंगे। आज के दिन परिवार के किसी सदस्य के साथ मन-मुटाव हो सकता है तथा मन में नकारात्मक विचार बन सकते हैं। आप केवल देखी हुई बातों पर विश्वास करें। बेफिजूल के कार्यो में आज आप मेहनत करेंगे जिसका आपको आज कोई लाभ प्राप्त नहीं होगा । परिवार के सदस्यों के साथ आज विचारों में मतभेद उत्पन्न हो सकता है ।
उपाय:-आज के दिन दूध को जलने न दें व खोया न बनाएं, अगर दूध का व्यवसाय है तो कोई बात नहीं, लेकिन घर में न ऐसा न करें।
शुभ रंग:नीला,
धनु (Sagittarius) - ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे
आज के दिन आपको पेट से संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आप अपनी माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं। कार्य क्षेत्र में सहयोगियों से किसी बात को लेकर आज मन-मुटाव हो सकता है। आज किसी बात को लेकर मन में चिंता लगी रहेगी। आपको कार्य क्षेत्र में आज किसी कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय:आज के दिन सौंफ, गुड़, व दो चुटकी केसर मन्दिर में रखकर आएं।
शुभ रंग:गुलाबी,
मकर (Capricorn) - भो, जा, जी, जू, खि, खा, खु, खो, गा, गि
आज आपको अपने स्वास्थ्य की ओर से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है । आज शरीर में बेवजह का आलस बना रहेगा । परिवार में किसी बात को लेकर के आज मन-मुटाव हो सकता है तथा परिवार में किसी सदस्य को आज स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत हो सकती है । आज के दिन गहरे पानी से अपना बचाव रखें ।
उपाय:-आज के दिन भगवान के प्रति आस्था बनाए रखे |
शुभ रंग:नीला,
कुंभ (Aquarius) - गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, द
आज आपको स्वास्थ्य संबंधित परेशानी हो सकती है जिसके कारण आपके शरीर में आलस्य की अधिकता रहेगी । आपके अंदर बेवजह का गुस्सा बनेगा जो आज आपके लिए परेशानियों के हालात पैदा करेगा । आपके द्वारा किये गये कार्य में आशातीत सफलता प्राप्त नहीं होगी । कार्य क्षेत्र एवं परिवार की तरफ से मिल रही परेशानियों के कारण आज मन में नकारात्मक विचारों की प्रधानता रहेगी।
उपाय:आज के दिन सुबह घर से निकलने से पहले पानी का कूम्ब स्थापित करे वापिस आने पर उसे मंदिर मे रख आए |
शुभ रंग:भूरा , खाकी
मीन (Pisces) - दा, दु, थ, झ, दे, दो, चा, चि
आज के दिन आपकी बुद्धि आपका साथ नहीं देगी हो सकता है आज के दिन लिए जाने वाले फैसले आपके गलत साबित हों, संभव है आज अपने दोस्तों और भाइयों से किसी तरह के मतभेद पैदा हों । आज आपको किसी बड़ी धन हानि का भी सामना करना पड़ सकता है ।
उपाय:-आज के दिन छोटी-छोटी 9 या 10 वर्ष तक की कन्याओं को मीठा देकर उनका आशीर्वाद अवश्य लें और मां दुर्गा जी की पूजा करें।
शुभ रंग:नीला,काला