आज की क्लास में गुरुदेव जी. डी. वशिष्ठ जी ने ज्योतिष के प्रारंभिक विज्ञान की लग्न कुंडली के 12 घरों के बारे में विस्तार से महत्वपूर्ण जानकारियां दी। गुरुदेव ने लाल किताब ज्योतिष के प्रारंभिक विज्ञान की पुस्तकों के द्वारा सभी विद्यार्थियों को लग्न कुंडली के सभी 12 घर, उनकी महत्ता, उनका जातक के जीवन पर पड़ने वाला असर के बारे में बताया। इसके बाद गुरुदेव ने कुंडली के 12 घरों के स्वामियों और कारक ग्रहों की जानकारी दी और ग्रहों की युतिओं के बारे में भी बताया। गुरुदेव जी. डी. वशिष्ठ जी द्वारा लिखित लाल किताब ज्योतिष की किताबें मंगवाने के लिए कॉल करें:- 9999990522