


मेष राशि –
आज का दिन कारोबारियों के लिए अच्छा रहेगा । बच्चों के लिये उपहार खरीदने का विचार बना सकते है । जॉब में आपके अधिकारों में वृद्धि होगी । स्वास्थ्य समस्याओं का उचित समाधान मिलेगा । आज का काम कल पर टालना उचित नहीं है ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 8
वृषभ राशि –
आप अपनी पर्सनल बातें लोगों के साथ शेयर न करें । वाहन के मेंटीनेंस पर धन खर्च करना पड़ सकता है । आज का दिन जॉब करने वालों के लिए अच्छा रहेगा । हृदय रोगियों को थोड़ी समस्या हो सकती है । विद्यार्थी अपनी योग्यता को और विकसित करने का प्रयास कर सकते है ।
शुभ रंग – सफ़ेद-रेशमी
शुभ अंक – 2
मिथुन राशि –
आज आपका जीवनसाथी आपसे काफी खुश रहेगा । आपके जिन लोगों के साथ मतभेद हैं उन्हें दूर करने में सफल रहेंगे । घर का वातावरण काफी अच्छा रहेगा । आज महिलायें सोने-चांदी के आभूषण खरीद सकती हैं ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 3
कर्क राशि –
आप अपने विचार लोगों पर थोपने से बचें । आज आपको काम में अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ सकती है । धन के किसी भी लेन-देन में सावधानी अवश्य रखें । नींद न पूरी होने के कारण आपको थकान महसूस हो सकती है । अपने वैचारिक दायरे को बढ़ाने का प्रयास करें ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 1
सिंह राशि –
आज का दिन आर्थिक दृष्टि से काफी अच्छा है लेकिन अनुशासन के अभाव के कारण आपके काम बिगड़ सकते हैं । आपका शाम के समय किसी परिजन के साथ झगड़ा हो सकता है । आपकी सलाह से लोगों को लाभ होगा । आज आप अपने मित्रों के साथ घूमने का विचार बना सकते है ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक – 1
कन्या राशि –
आज व्यवसाय में आपकी अपेक्षा से अधिक लाभ होगा । जो लोग नया शोरूम या दुकान वगैरह खोलना चाहते हैं उनके लिये दिन अच्छा है । काम के साथ-साथ परिवार को भी समय अवश्य दें । नौकरीपेशा लोगों की आय बढ़ सकती है । आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाएंगे ।
शुभ रंग – सफ़ेद-रेशमी
शुभ अंक – 7
तुला राशि –
आपको अपनी क्षमता पर विश्वास रखें । वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा । दार्शनिक विषयों के प्रति आपकी रुचि बढ़ सकती है । आज आप अपने लक्ष्य और उद्देश्यों को लेकर काफी सावधान रहेंगे । अच्छी आदतों को अपने जीवन में अपनाने का प्रयास करें ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 2
वृश्चिक राशि –
व्यापारिक सम्बन्धों को लेकर थोड़ी सावधानी रखनी चाहिये । घर की बातों को दूसरों से शेयर न करें । शाम के बाद का समय अच्छा है । नया कारोबार शुरू करने के लिये लोन ले सकते हैं । क्रोध के कारण नजदीकी सम्बन्धी आपसे नाराज हो सकते हैं ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 1
धनु राशि –
व्यापार में सूझबूझ का परिचय देंगे । बिजनेस पार्टनर्स के साथ आपके सम्बन्ध मजबूत रहेंगे । स्वभाव में लचीलेपन के कारण लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे । एक समय पर एक ही काम करें । रक्तचाप के रोगियों को दवाइयाँ समय पर लेनी चाहिये ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 4
मकर राशि –
आज किसी सम्पत्ति के क्रय-विक्रय से आपको धन लाभ हो सकता है । स्वादिष्ट भोजन का आनन्द उठायेंगे । विद्यार्थी अपने करियर को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं । धर्म-कर्म को लेकर काफी सक्रिय रहेंगे । कानूनी मामलों में विजय प्राप्त होगी ।
शुभ रंग – काला-सफ़ेद
शुभ अंक – 11
कुम्भ राशि –
यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करने की सोच रहे है, तो ठीक तरह से अध्ययन कर लें । अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव ला सकते हैं । आप कोई नयी सम्पत्ति खरीदने का विचार कर सकते हैं । आज आप किसी सामाजिक कार्य में भाग ले सकते है । कार्यक्षेत्र का विवाद समाप्त होगा ।
शुभ रंग – काला-सफ़ेद
शुभ अंक – 11
मीन राशि –
दोस्तों के साथ किसी विशेष विषय पर चर्चा करेंगे । किसी पर ज्यादा भरोसा न करें । मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो सकती है । घर में अचानक मेहमान आ सकते हैं । अकारण विवादों में फँसने से बचना चाहिये । अपनी मानसिकता को बदलने का प्रयास करें ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 12