


मेष राशि –
जो जातक होटल और पर्यटन के कार्य से संबंध रखते है, उन्हे अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है । सोशल मीडिया के माध्यम से नए मित्रों से मिलना हो सकता है । माता-पिता की सलाह पर विचार अवश्य करें । वैवाहिक जीवन में आपको जिम्मेदारियों का बोझ रहेगा । ठंड के कारण स्वास्थ्य संबन्धित समस्या हो सकती है ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 10
वृषभ राशि –
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा । आज आपके सरकारी काम पूरे हो सकते है । आपसे ईर्ष्या रखने वाले लोग आपको भ्रमित करने का काम कर सकते है । आपको वाहन चलाते समय सावधानी रखने की आवश्यकता है और जरूरी कागजों को लेकर चलें । आप मित्रों के साथ घूमने जा सकते है ।
शुभ रंग – क्रीम
शुभ अंक - 7
मिथुन राशि –
आज का दिन स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति की दृष्टिकोण से अच्छा नहीं है । दूसरों के सामने ज्यादा दिखावा करने से बचे । आज ज्यादा तला-भुना भोजन करने से बचें । आपको अपने जीवनसाथी का ख्याल रखना चाहिए । यदि किसी काम की शुरुआत कर रहे है तो अनुभवी व्यक्ति से सलाह अवश्य लें ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक - 3
कर्क राशि –
आज वाहन चलाते समय सावधान रहें । आपको अपनी क्षमताओं का गलत आकलन करने से बचना चाहिए । अपने ऊपर काम का ज्यादा तनाव न लें । जॉब कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा । आपके घर किसी रिश्तेदार का आगमन हो सकता है ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक - 1
सिंह राशि –
आज का दिन आपके लिए थोड़ा अशुभ हो सकता है । यदि आप किसी बात पर असहमत है तो शांति से आप अपनी असहमति व्यक्त करें तथा गुस्सा करने से बचें । आपको अपने बच्चो के साथ जितना हो सके उतना समय बिताना चाहिए । ऑफिस के लोग आपके विचारों से प्रभावित रहेंगे ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक - 4
कन्या राशि –
आज का दिन आपके लिए अच्छा है । आपको बारिश में भीगने से बचना चाहिए अन्यथा सर्दी जुखाम हो सकता है । जो जातक राजनीति से संबंध रखते है उन्हे अपने उच्च अधिकारियों से सावधान रहने की आवश्यकता है । आप कपड़ों व आभूषणों पर अपना धन खर्च कर सकते है ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक - 6
तुला राशि –
आज ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें । आज आप कोई नयी संपत्ति खरीदने का विचार कर सकते है । जो जातक जॉब परिवर्तन का विचार कर रहे है, उनके लिए आज का दिन अच्छा है । आप अपने मन की बात अपने मित्रों या सगे संबंधियों से साझा कर सकते है ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 12
वृश्चिक राशि –
आज के दिन आपके घर में किसी अतिथि का आगमन हो सकता है जिसके कारण आप आनंदमय रहेंगे । आप अपने साझेदार के साथ किसी नए प्रोजेक्ट में काम कर सकते है । ससुराल पक्ष से आपके सम्बन्धों में काफी निकटता आएगी और आपको किसी प्रकार की सहायता प्राप्त हो सकती है ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 10
धनु राशि –
आपके घर में किसी अप्रिय व्यक्ति का आना हो सकता है जिसके कारण आपका मन निराश रहेगा । आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें । आपको अनावश्यक खर्चो पर नियंत्रण रखना चाहिए । आज आपका स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक - 12
मकर राशि –
आज आपके कुछ बने हुए काम जो आपकी गलती के कारण बिगड़ सकते है । लोग आपके जिद्दी स्वभाव के कारण आपसे दूर हो सकते है । आपको लोगों का भरोसा बनाए रखने की आवश्यकता है । आप अपना प्रभाव डालने के लिए किसी प्रकार का झूठ भी बोल सकते है ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक – 7
कुम्भ राशि –
आज आप कुछ भी बिना सोचे-समझे बोल देंगे जिससे आप सामने वालो को कुछ ऐसा बोल देंगे जिससे वह नाराज हो सकता है । आपको धैर्य और शांति बनाकर रखने की आवश्यकता है । धन के लेन-देन में थोड़ा सावधानी रखें । किसी भी कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले अवश्य पढ़ें ।
शुभ रंग – काला
शुभ अंक – 10
मीन राशि –
किसी भी संपत्ति विवाद को शांतिपूर्ण सुलझाने का प्रयास करें । आप किसी भी कागज पर बिना पढे हस्ताक्षर ना करें अन्यथा आपके साथ धोखा भी हो सकता है । आपका किसी पर अत्यधिक विश्वास उचित नहीं रहेगा । अपने काम के लिए दूसरों पर आश्रित न रहें ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक - 1