


मेष राशि –
आज आपका दिन काफी शुभ रहने वाला है । यदि अपने प्रोफेशन से प्रसन्न नहीं हैं तो करियर बदलने के विकल्पों पर विचार कर सकते हैं । आप अपने मित्रों और दूरस्थ परिजनों के साथ वीडियों कॉल कर सकते हैं । आप जो भी बोलें सोच-समझकर बोलें । धन बचत करने का प्रयास करेंगे ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 1
वृषभ राशि –
व्यवसाय से जुड़े लोगों को लेन-देन के मामलों में सावधान रहना चाहिये । जीवनसाथी से सलाह लेना आपके लिये लाभकारी होगा । आज ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें । कार्यक्षेत्र में अनुशासन की कमी के कारण अस्त-व्यस्त हो सकते हैं । आपको मेहनत का परिणाम नहीं मिलेगा ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 7
मिथुन राशि –
परिवार के मामले में दूसरों से सलाह न लें । आवश्यक कार्यों को दोपहर से पहले पूर्ण कर लें अन्यथा वो काम पेंडिंग रहेंगे । आपका सामाजिक कार्यों में मन नहीं लगेगा । आपके द्वारा लिये गये निर्णय गलत हो सकते हैं । पुराने कर्जों के कारण थोड़ी परेशानी होगी । लोगों के बीच अपनी छवि को लेकर थोड़े सतर्क रहेंगे ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 7
कर्क राशि –
आपको मेहनत से समझौता नहीं करना चाहिये । आज कुछ समय एकान्त और शान्ति से बितायें । लोग आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं । अपने व्यवहार में नियन्त्रण रखें । गृहस्थ जीवन में थोड़ी अशान्ति हो सकती है । नकारात्मक लोगों की संगत से दूर रहें ।
शुभ रंग – दूधिया-सफ़ेद
शुभ अंक – 2
सिंह राशि –
आप किसी नये व्यावसायिक कार्यों में रुचि ले सकते हैं । आपको किसी बड़ी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है । आपको परिवार की ज़िम्मेदारियाँ मिल सकती हैं । भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा । दोस्तों के साथ फिल्म देखने का प्लान बना सकते है ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक – 1
कन्या राशि –
आज आपको अचानक धन लाभ प्राप्त होने की सम्भावना है । अपने बच्चों की प्रतिक्रिया और विचारों का सम्मान करें । मेहनत का सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकता है । जो जातक कमीशन से जुड़े कार्य में है, उन्हे आज अच्छा लाभ मिल सकता है ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 3
तुला राशि –
फाइनेंस से जुड़े हुये मामलों में आपको लाभ मिलेगा । आज कुछ अनावश्यक खर्चे आपके सामने आ सकते हैं । विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर काफी गम्भीर रहेंगे । वैवाहिक रिश्तों में मधुरता आयेगी । किसी बड़ी कम्पनी में जॉब मिल सकती है । दोपहर के बाद आपके सभी काम सफल होंगे ।
शुभ रंग – सफ़ेद-रेशमी
शुभ अंक – 2
वृश्चिक राशि –
वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहेगा । पर्यटन क्षेत्र से जुड़े कार्यक्षेत्र में धन लाभ होगा । लोग आपके काम की काफी प्रशंसा कर सकते है । किसी भी निर्णय को जल्दबाज़ी में न लें । आप आध्यात्मिक चिन्तन को काफी महत्व देंगे । आपको स्वास्थ्य संबन्धित समस्या हो सकती है ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 1
धनु राशि –
आज ऑफिस में आपको कोई महत्वपूर्ण काम की ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है । आपको झूठ बिल्कुल नहीं बोलना चाहिये । निर्भीक बने रहें निश्चित ही उलझे काम बनेंगे । आज आपको मानसिक अशान्ति और अवसाद जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है । साझेदारी में कोई नया काम शुरू करने में जल्दबाज़ी न करें ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 1
मकर राशि –
दोपहर तक का समय थोड़ा तनाव भरा रहेगा लेकिन उसके बाद सभी कार्यों में सफलता मिलेगी । एकाएक कोई रुका हुआ काम बन सकता है । आज आप कारोबार में वृद्धि के लिये रणनीति और प्रयास करते रहेंगे । विवादित मामलों में विजय मिल सकती है ।
शुभ रंग – काला-सफ़ेद
शुभ अंक – 11
कुम्भ राशि –
आपका कोई काम आपके परिजनों को प्रभावित कर सकता है । प्रेम सम्बन्धों में शंका और वहम की जड़े न पड़ने दें । पारिवारिक सदस्यों का ध्यान रखें । लोग आपके साथ निकटता बनाये रखेंगे । बच्चों को आज माता-पिता से डांट खानी पड़ सकती है । आज जल्दबाज़ी में काम न करें ।
शुभ रंग – 11
शुभ अंक – आसमानी
मीन राशि –
आज आपको हड्डियों में दर्द की शिकायत हो सकती है । आज ज्यादा तनाव लेना उचित नहीं है । अपनी स्किल्स को सुधारने का प्रयास करें । कानूनी मामलों में उलझन पैदा हो सकती है । आज ऑफिस में काम का तनाव ज्यादा रहेगा ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 9