


मेष राशि –
आप अपने दिन की शुरुआत सकारात्मक विचार के साथ शुरू करें । प्रियजनों के साथ ज्यादा-से-ज्यादा समय बिताएँ । भविष्य की किसी योजना को लेकर स्वजनों से चर्चा करेंगे । इन्टरनेट और फोन के अधिक उपयोग के कारण आपकी निद्रा खराब हो सकती है । परिस्थितियों को देखते हुये स्वयं को तैयार रखें ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 10
वृषभ राशि –
नयी जॉब के लिये कोशिश कर रहे हैं तो आपको सफलता मिल सकती है । प्रेमी जन आपके प्रति समर्पण भाव रखेगा । आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा है । भाई-बहनों के साथ अच्छे सम्बन्ध रहेंगे । आप अपनी रुचि के कार्यों में समय बितायेंगे । गृहस्थ जीवन सुखमय रहेगा ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 2
मिथुन राशि –
अचानक विदेश यात्रा होने के योग बन रहे हैं । किसी पुराने काम की प्रशंसा होगी । आज आप घर के कार्यों में काफी व्यस्त रहने वाले हैं । बॉस आपकी सैलरी बढ़ाने का विचार बना सकते हैं । आपको अपने प्रेम सम्बन्धों में काफी ध्यान रखने की आवश्यकता है । आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन सफलता मिल सकती है ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 3
कर्क राशि –
आज का दिन आपके लिये संघर्षपूर्ण होगा । आपके सहकर्मी आपसे किसी बात को लेकर ईर्ष्या कर सकते है । विदेश यात्रा में आ रही बाधा दूर होगी । उधार लिये हुए धन का सदुपयोग करें । आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की आवश्यकता है । आप अपने जीवनसाथी के साथ घूमने जा सकते है ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 2
सिंह राशि –
किसी भी योजना में धन निवेश करने से पहले उसके बारे में पूरी तरह से जानकारी ले लें । आप अनावश्यक यात्रा और बाहरी गतिविधियों में ज्यादा समय बर्बाद करेंगे । सन्तान के व्यवहार और स्वास्थ्य को लेकर थोड़े परेशान रहेंगे । मन में असन्तोष का भाव पनप सकता है ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक – 1
कन्या राशि –
यदि आपके सरकारी काम में कोई बाधा आ रही है, तो आज दूर हो सकती है । आज का दिन व्यापारियों के लिए काफी अच्छा रहेगा । आप किसी भी परेशानियों का डटकर मुक़ाबला करेंगे । धार्मिक कार्यों को लेकर आप रुचि ले सकते हैं । वाणी और व्यवहार में सन्तुलन रखें ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 6
तुला राशि –
आज कार्यक्षेत्र में आपका तनाव कम रहेगा । फोन पर मित्रों के माध्यम से नकारात्मक सूचना मिल सकती है । छात्रों को आज कुछ नया सीखने के लिए मिल सकता है । माता-पिता की आज्ञा का कड़ाई से पालन करें । जीवनसाथी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है ।
शुभ रंग – सफ़ेद-रेशमी
शुभ अंक – 12
वृश्चिक राशि –
आज आप किसी भी बड़े प्रोजेक्ट्स में निवेश न करें । किसी पर भी आँख-मूँदकर भरोसा न करें । मानसिक रूप से थकान महसूस कर सकते हैं । आज आपको परिवार के लोगों की चिन्ता रहेगी । सहकर्मी आपके साथ धोखा कर सकते हैं ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 1
धनु राशि –
जीवनसाथी का व्यवहार आपका मनोबल बढ़ायेगा। आपकी तीव्र बुद्धि की प्रशंसा होगी । आज आपको कार्यक्षेत्र में ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है । राजनीति से जुड़े लोगों के लिये दिन बहुत अच्छा है । अपनी दिनचर्या में कुछ सुधार कर सकते हैं । लोग आपकी विचारधारा से सहमत रहेंगे ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 4
मकर राशि –
जो लोग आपके प्रति नकारात्मक भाव रखते थे, उनका आज ह्रदय परिवर्तन हो सकता है । अपना आत्मविश्वास बनाकर रखें । प्रेमी जन आपके प्रति आकर्षित रहेंगे । बुजुर्ग लोगों की सेवा में आप काफी सक्रिय रहेंगे । समाज में आपको काफी सम्मान मिलेगा । किसी बड़ी योजना में धन निवेश कर सकते हैं ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक – 11
कुम्भ राशि –
जीवनसाथी के साथ एकान्त में समय बिताना पसन्द करेंगे । सम्पत्ति सम्बन्धी कोई बड़ी डील हो सकती है । आज आप साझेदारी में कोई नया व्यापार शुरू कर सकते हैं । आपकी बनायी हुई कोई योजना सफल होने की सम्भावना है । जरूरतमन्द लोगों की आप मदद करेंगे ।
शुभ रंग – काला
शुभ अंक – 11
मीन राशि –
जीवनसाथी के साथ बहसबाजी न करें वरना बात अनावश्यक खिंच सकती है । किसी अच्छे और लोककल्याण के कार्य के कारण स्वयं पर गर्व की अनुभूति होगी । बच्चों के ऊपर आपको गर्व होगा । आपको तीव्र गति से काम करना चाहिये ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 12