


मेष राशि –
आज आप किसी से गम्भीर विषय पर चर्चा करेंगे । भाई-बहनों के साथ आपके सम्बन्ध काफी अच्छे रहने वाले हैं । बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता रहेगी । लोगों के बीच आप चर्चा का केन्द्र बन सकते हैं । कलाक्षेत्र से जुड़े लोगों को नये अवसर मिल सकते हैं । आर्थिक समस्याओं का निवारण हो सकता है ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 1
वृषभ राशि –
सरकारी कार्यों में जो रुकावट थी वो आज पूरे होने की सम्भावना है । अधिकारी वर्ग से आपको प्रशंसा मिलेगी । दोस्तों की मदद लेकर आप कोई भी काम आज शुरू कर सकते हैं । वैवाहिक जीवन काफी सुखदायक रहने वाला है । व्यापारियों के व्यापार घाटे में काफी कमी आ सकती है ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 12
मिथुन राशि –
दूसरों के कार्यभार को अपने ऊपर लादना भी आपके लिये उचित नहीं है । आज अनावश्य यात्रा करने से बचें । खाली समय का प्रयोग अध्ययन और चिन्तन में लगायें । फर्जी और गलत उत्पादों की ख़रीदारी के कारण परेशान हो सकते हैं । जॉब में आपके अधिकार कम किये जा सकते हैं ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 7
कर्क राशि –
आप नये कारोबार को लेकर उत्साह में रहेंगे । उच्च अधिकारी आपको बहुत ही शानदार परिणाम देंगे । मांगलिक कार्यों को लेकर शॉपिंग कर सकते हैं । छात्रों को करियर में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं । प्रेम सम्बन्ध को विवाह में बदलेंगे ।
शुभ रंग – दूधिया-सफ़ेद
शुभ अंक – 2
सिंह राशि –
आज आप ऑनलाइन किसी बड़ी मीटिंग में शामिल हो सकते है । बच्चों को नैतिक शिक्षा देंगे । आज का दिन साझेदारी वाले कार्यों के लिये उत्तम है । मल्टीनेशनल कंपनियों में काम कर रहे लोगों को बॉस से शाबाशी मिल सकती है । घर का माहौल काफी अच्छा रहेगा ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक – 5
कन्या राशि –
आप जोखिम भरे कार्यों में रुचि ले सकते हैं । परिजनों के साथ बैर या किसी तरह का मनमुटाव आज दूर हो सकता है । व्यावसायिक समस्याओं को दूसरों के सामने न व्यक्त करें । मेहनत का फल न मिलने से मन दुखी हो सकता है । आज आपको ज्यादातर समय घर पर बीताना चाहिये ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 6
तुला राशि –
आज कोई भी नये व्यापारिक समझौते करने से बचें । दिनभर के कार्यों के कारण थकान रहेगी । बच्चों की सेहत का ध्यान रखें । आपको कर्ज और उधार नहीं लेना चाहिये । सरकार से जुड़े लोगों को परेशानी हो सकती है । वैवाहिक जीवन को लेकर थोड़े असन्तुष्ट हो सकते हैं ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 7
वृश्चिक राशि –
जॉब में आपका वर्चस्व बढ़ेगा । आपको व्यापार में काफी अच्छा धन मिलेगा । वरिष्ठ लोगों की सलाह पर अनुसरण करें । कहीं सुनी हुई बातों को ज्यादा तूल न दें । घर में खुशहाली का माहौल रहेगा । उधार दिया हुआ धन आपको मिल सकता है ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 1
धनु राशि –
आज रूके हुए कार्यों को पूरा करने का दिन है । किसी बाहरी व्यक्ति से नोक-झोक न करें । सब कुछ ठीक होने के बाद भी आपको थोड़ी परेशानी का अनुभव होगा । धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुँचायें । कानूनी अड़चनों को दूर कर सकते हैं । युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में शुभ परिणाम मिलेंगे ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 4
मकर राशि – आज आपसे दिखावे के चक्कर में कुछ गलती हो सकती है । यदि आप किसी बात का अफसोस कर रहे है तो मित्रों से बात करें वो आपका मनोबल बढ़ायेंगे । अपनी तरक्की को लेकर आशंकित रहेंगे । कर्मचारियों के ऊपर काफी दबाव हो सकता है । आज खाली समय में कोई उपन्यास और कहानी आदि पढ़कर समय बिता सकते हैं ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक – 12
कुम्भ राशि –
आज के दिन आप काफी व्यस्त रहेंगे । शरीर में पानी की कमी न होने दें । घर के लोगों की सलाह पर विचार अवश्य करें । किसी परेशानी के होने पर शान्ति और धैर्य का परिचय दें । आय के अनुपात में धन खर्च अधिक हो सकता है । गुप्त शत्रु आपके विरुद्ध सक्रिय हो सकते हैं ।
शुभ रंग – काला
शुभ अंक – 7
मीन राशि –
किसी आकस्मिक यात्रा की योजना बन सकती है । तय कार्य समय पर पूरे कर लेंगे । विद्यार्थी वर्ग उच्च शिक्षा को लेकर काफी गम्भीर रहेगा । जीवनसाथी को कुछ सरप्राइज़ देने का विचार बनायेंगे । आज आपको सोच-समझकर बोलने की आवश्यकता है, अन्यथा किसी से लड़ाई हो सकती है ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 1