


मेष राशि –
आज आपकी कोई समस्या हल हो सकती है । अपने बज़ट के अनुसार खर्चा करें । आपके अधीनस्थ कर्मचारियों से आपको काफी अच्छा लाभ मिलेगा । दाम्पत्य जीवन की कलह दूर होगी । कार्यक्षेत्र और परिवार के बीच सन्तुलन बनाकर रखें । मनोरञ्जन के साधनों पर धन खर्च करेंगे ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक – 5
वृषभ राशि –
आप अपने काम में फोकस रखें । प्रियजनों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें । आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा नहीं रहेगा । व्यर्थ के कार्यों में अपना समय बर्बाद न करें । बातचीत के माध्यम से परेशानी सुलझाने का प्रयास करें । आपको स्वास्थ्य संबन्धित समस्या हो सकती है ।
शुभ रंग – सफ़ेद-रेशमी
शुभ अंक – 2
मिथुन राशि –
आपकी मानसिक स्थिति बहुत ही अच्छी रहने वाली है । सम्पत्ति को बेंचने के प्रयास सफल होंगे । परोपकार की भावना आपके मन में प्रबल रहेगी । अपने लक्ष्यों को लेकर काफी एकाग्र रहेंगे । काम सम्बन्धित बड़े निर्णय लिये जा सकते हैं । आपके सभी काम समय पर पूरे हो जाएंगे जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 7
कर्क राशि –
आपको कमीशन से संबन्धित कार्यो से धन लाभ हो सकता है । घर के लोग आपसे काफी प्रसन्न और सन्तुष्ट रहेंगे । दिन की शुरुआत में आप काफी व्यस्त रहेंगे, जिसकी थकान आपको रात में महसूस होगी । आपको ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकते हैं । पर्याप्त नींद लें और तनाव न लें ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 1
सिंह राशि –
यदि आप लम्बे समय के लिए निवेश करने के लिए सोच रहे है, तो ना करें । आज आप धार्मिक विचारों से काफी प्रभावित रहेंगे । बौद्धिक और तार्किक क्षमता में वृद्धि होगी । रुका हुआ धन कठिनाई से प्राप्त होगा ।
शुभ रंग – महरुन
शुभ अंक – 5
कन्या राशि –
अपने काम के लिए दूसरों पर किसी भी तरह का दबाव न डालें । स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें । आपको पुराने झंझटों से परेशानी हो सकती है । माता-पिता आपकी मेहनत से प्रसन्न रहेंगे । अहंकारी व्यक्तियों से आपको बात नहीं करनी चाहिये ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 3
तुला राशि –
रुका हुआ काम किसी राजनीतिक प्रभाव से शुरु हो सकता है । बातचीत द्वारा परिस्थितियों को सम्भाल लेंगे । व्यवसाय और करियर में स्थिरता देखने को मिलेगी । बीमार लोगों के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है । जीवनसाथी के साथ रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 12
वृश्चिक राशि –
उच्च शिक्षा में आ रही बाधा दूर होगी । लेखन और चिन्तन मनन में समय व्यतीत करेंगे । भाई-बन्धुओं के साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार रखें । आपको सहयोगियों से सम्बन्ध अच्छे रखने चाहिये । किसी भी काम के लिए जल्दबाज़ी ना करें । योग्य व्यक्तियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 10
धनु राशि –
आपको घर की ज़िम्मेदारी संभालनी होगी । जॉब में किसी तरह के बदलाव को लेकर विचार बना सकते है । प्रेम सम्बन्धों को लेकर परिवार का रूख समर्थन और सहयोगात्मक रहेगा । तले-भुने भोजन के सेवन से पेट में इंफेक्शन की शिकायत हो सकती है, इसलिए आज पौष्टिक भोजन और ताजे फलों का सेवन करें ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 4
मकर राशि –
व्यापार में आपको अप्रत्याशित लाभ मिलने के योग बन रहे हैं । अपनी बातों को दूसरों पर न थोपें । घर में शुभ प्रसंग हो सकते हैं । आप दैनिक पूजा पाठ को काफी समय देंगे । धार्मिक विचारों का आपके ऊपर काफी प्रभाव रहेगा । काम के बीच आप आराम करेंगे ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 11
कुम्भ राशि –
सन्तान की शिक्षा में अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते है । आनन्द और उल्लास के साथ समय व्यतीत होगा । व्यवसाय में उत्तरोत्तर उन्नति के योग बन रहे हैं । दाम्पत्य सम्बन्धों में काफी प्रगाढ़ता रहेगी । जीवनसाथी की सलाह से आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा ।
शुभ रंग – काला-सफ़ेद
शुभ अंक – 11
मीन राशि –
परिजन आपकी आदतों से परेशान होंगे । रोजना आपको व्यायाम अवश्य करना चाहिये । दैनिक दिनचर्या को सन्तुलित रखने का प्रयास करें । आपके मन में किसी कारणवश रोष उत्पन्न हो सकता है । ऑफिस में अप्रत्याशित काम हो सकते हैं । मन में परोपकार की भावना रहेगी ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 4