


मेष राशि
ऑफिस में आज आपके कार्य की प्रशंसा होगी । आप कोई कीमती वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं । आप किसी सामाजिक कार्यों में व्यस्त होंगे लेकिन सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न करें । आपको अपनी इच्छित कंपनी से इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकती है । प्रियजनों से आपको उपहार मिलने के योग बन रहे हैं । रोमांस और प्रेम के मामले में भाग्यशाली रहेंगे ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 1
वृषभ राशि
आप अपने लक्ष्यों के प्रति थोड़े उदासीन हो सकते हैं । आपको पेट में एसीडिटी जैसी परेशानी हो सकती है । ज़्यादातर मामले बातचीत के द्वारा समाधान करें । आपके आइडियाज़ लोगों को परेशान कर सकते हैं । आपको लोगों की सलाह पर आँख मूंदकर विश्वास नहीं करना चाहिये ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 2
मिथुन राशि
आज पारिवारिक वातावरण अच्छा रहेगा । दूसरो के मामलों में टोंका-टांकी न करें । लोग आपकी सलाह का अनुसरण कर सकते है । आपसी सम्बन्धों में प्रसन्नता और संतुष्टि का अनुभव करेंगे । थोड़ी सी मेहनत में अच्छा परिणाम अर्जित करेंगे । घर पर अच्छा समय बितायेंगे ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 1
कर्क राशि
आज आप किसी बात को लेकर अपने विचार बादल सकते है । ग्रह स्थिति आपके लिये अनुकूल है । आज का दिन नए निवेश के लिए अच्छा है । आज आपके पेंडिंग पड़े हुए काम पूरे हो जाएंगे । आप लोगों के बीच प्रेरणा बनकर उभर सकते हैं । जॉब में बदलाव के विषय में सोच सकते हैं ।
शुभ रंग – 4
शुभ अंक – सफ़ेद
सिंह राशि
आज का दिन कारोबारियों के लिए बहुत ही अच्छा है । मैनेजमेन्ट से जुड़े लोग अपनी कार्य दक्षता का परिचय देंगे । जीवनसाथी आपकी काफी देखभाल करेगा । अपनी बातों को प्रभावी ढंग से स्पष्ट कर पायेंगे । आपका व्यवहार काफी संयमित और लोगों की नजर में आदर्श रहेगा ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक – 1
कन्या राशि
पारिवारिक मामलों में बाहर के लोगों की राय न लें । धैर्य और विवेक से काम लेना बेहद जरूरी है । आज आपके काम का कोई विरोध कर सकता है । कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त जिम्मेदारियों को लेने से बचें । भीड़भाड़ में जाने का जोखिम न उठायें । बच्चों का व्यवहार बड़ों को व्यथित कर सकता है ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 3
तुला राशि
आज का दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी अच्छा है । आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी । दाम्पत्य समबन्धों में मधुरता रहेगी । सरकारी कार्यों में आपको सफलता मिलेगी । जीवन में सकारात्मकता का एहसास होगा । विदेशों में जॉब कर रहे लोगों को इन्क्रीमेन्ट मिल सकता है ।
शुभ रंग – सफ़ेद-रेशमी
शुभ अंक – 12
वृश्चिक राशि
आपको अपने व्यापार में नया अनुबन्ध मिल सकता है । ऑफिस में किसी सहकर्मी से कोई गलती हो गयी हो तो उसे क्षमा करें और उसे प्यार से समझायें । घर की जरूरतों का ध्यान रखें । एकाग्रता के साथ मेहनत करेंगे तो परिणाम अवश्य ही अच्छे मिलेंगे । परिजनों के प्रति आपके स्नेह में वृद्धि होगी ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 1
धनु राशि
आपने मन में क्रिएटिव आइडियाज़ आयेंगे । परिजन आपकी आदतों से खुश रहेंगे । जीवन में सकारात्मकता बनी रहेगी । बच्चों के साथ आप अच्छा समय बितायेंगे । ऑफिस में आपके प्रोमोशन की चर्चा हो सकती है । शेयर मार्केट से आपको लाभ मिलेगा ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 1
मकर राशि
आप अपनी रणनीति को किसी के साथ साझा न करें । मार्केटिंग और मीडिया से जुड़े लोगों को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा । आपके अधिकतर काम थोड़े धीमी गति से होंगे । परिवार के लोग आपसे नाराज हो सकते हैं । किसी की भी झूठी प्रशंसा न करें । आपको खांसी की समस्या हो सकती है ।
शुभ रंग – काला
शुभ अंक – 11
कुम्भ राशि
आपके सामाजिक स्तर में सुधार होगा । नयी तकनीक को लेकर विचार करेंगे । व्यापार में नये सौदे हो सकते हैं । समस्या की जड़ को आसानी से पहचान पायेंगे । आप अपने काम से काम रखें दूसरों की बातों पर ज्यादा ध्यान न दें । आपको प्रमोशन मिलने के योग बन रहे हैं ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक – 11
मीन राशि
परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का विचार बन सकता है । अप्रिय व्यक्तियों से मिलने के कारण उदास रहेंगे । आपको अपने लक्ष्यों के प्रति सजग रहना चाहिये । समय पर काम नहीं होने से तनाव होगा । आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ेगी लेकिन इसका आपको सकारात्मक परिणाम भी अवश्य मिलेगा ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 4