


मेष राशि
अपने व्यवहार में ज्यादा परिवर्तन न करें । संवेदनशीलता के कारण आपका मूड स्विंग होता रहेगा । अपने अनुभवों का सही लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, इसलिये बुद्धिमान लोगों से सलाह अवश्य लें । वातावरण में हो रहे बदलाव को लेकर चिन्तित रहेंगे ।
शुभ रंग - पीला
शुभ अंक – 1
वृषभ राशि
आप अपने परिजनों के साथ किसी बात पर चर्चा कर सकते है । आज ऑफिस में आपके ऊपर काम का दबाव ज्यादा नहीं रहेगा । विरोधाभासी मामले एक साथ सामने आयेंगे । विलासितापूर्ण जीवनशैली का आनन्द उठायेंगे । सामाजिक कार्य में आपका मन लगेगा । वित्तीय मामलों में आपको लाभ मिलेगा ।
शुभ रंग – सफ़ेद-रेशमी
शुभ अंक – 12
मिथुन राशि
अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें । अपने कर्म के प्रति समर्पित रहेंगे । आपकी कार्यप्रणाली से आपके सहकर्मी प्रेरणा लेंगे । लोग आपको सम्मान देंगे जिससे आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे । आपका मन आध्यात्म की तरफ भी हो सकता है । व्यवसाय में बुद्धिमानी वाले निर्णयों के कारण आपको लाभ मिलेगा ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 3
कर्क राशि
आपका समय बच्चों के साथ बीतेगा । राजनीतिक लोगों से आपके सम्बन्ध मधुर रहेंगे । छात्रों को मेहनत का परिणाम मिलेगा । आपकी बड़ी समस्या दूर हो सकती है । आप अपने कार्यों को समय पर पूर्ण कर लेंगे । जॉब में स्थानान्तरण होने की सम्भावना बन रही है ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 4
सिंह राशि
जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी कमी रहेगी । किसी नये काम की योजना बना सकते हैं । अपेक्षित कार्य के समय से पूरे न होने से थोड़े उदास हो सकते हैं । परोपकार के कार्यों में धन खर्च होगा । आपके साथियों के बीच आपसी तनाव हो सकता है । शाम को कहीं घूमने के लिये जा सकते हैं ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक – 5
कन्या राशि
छात्रों को काफी अधिक मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन इसके बाद सफलता निश्चित है । गठिया के रोगियों को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिये । आज आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है । शेयर मार्केट से आपको धन लाभ हो सकता है ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 7
तुला राशि
आप स्वयं के कार्यों से प्रसन्न रहेंगे । ऑफिस में किसी कार्य में जल्दबाज़ी न करें । मन में नये रचनात्मक विचार आयेंगे । शेयर बाजार में सोच-समझकर ही निवेश करें । आप कम समय में बहुत से काम निपटा लेंगे । शत्रुओं पर आप भारी पड़ेंगे ।
शुभ रंग – सफ़ेद-रेशमी
शुभ अंक – 7
वृश्चिक राशि
कारोबार में आपको थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है । किसी मित्र या रिश्तेदार से आपको लाभ मिल सकता है । लोग आपकी बातों को महत्व नहीं देंगे । प्राइवेट नौकरी कर रहे लोगों को बॉस का डर रहेगा । महिलाओं के लिये दिन बहुत ही अच्छा है ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 8
धनु राशि
आप तन्त्र-मन्त्र और साधनाओं में आप रुचि ले सकते है । परिजनों और स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखें । आज आप पार्टी और पिकनिक में जाने से बचें । मित्रों के साथ आप बड़े गम्भीर विषयों पर चर्चा करेंगे । आज व्यर्थ के झगड़ों का निपटारा कर सकते हैं । कारोबार में बिक्री बढ़ने से मन में प्रसन्नता होगी ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 9
मकर राशि
आय के स्रोतों में वृद्धि होगी । जीवनसाथी आपका मनोबल बढ़ायेगा । राजनीति में असमंजस की स्थिति दूर होगी । व्यापारी अपने बचे हुये माल को सेल में बेच सकते हैं । व्यवसाय को लेकर यात्रा कर सकते हैं । अधीनस्थ कर्मचारियों से आपको लाभ प्राप्त होगा ।
शुभ रंग – काला
शुभ अंक – 10
कुम्भ राशि
जो जातक प्रशासन से जुड़े है, उनके बौद्धिक निर्णयों के लिये ख्याति प्राप्त हो सकती है । आपके स्वास्थ्य में सुधार आयेगा । आवश्यक कार्यों को समय पर पूरा कर लेंगे । बच्चे पढ़ाई में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे । तकनीकी क्षेत्र में अध्ययन कर रहे लोगों के लिये समय बहुत ही अच्छा है ।
शुभ रंग – काला
शुभ अंक – 10
मीन राशि
अपने लव-मेट से कोई भी बात न छिपायें । शोध कार्यों में आपको अच्छी सफलता मिलेगी । महत्वपूर्ण व्यापारिक निर्णयों में चूक हो सकती है । दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा । बच्चों की चिन्ता सता सकती है । मन में आप प्रसन्नता महसूस करेंगे ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 4