


मेष राशि – यदि आज आप व्यापार में निवेश करने की सोच रहे है, तो आपको हानि हो सकती है । आज आपको कोई बुरी सूचना मिलने की आशंका है । आज बेवजह लोगों से बहस ना करें । लोग आपके साथ विश्वासघात कर सकते हैं । यदि घर से बाहर जा रहे हैं तो पूरी सावधानी अवश्य बरतें ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 5
वृषभ राशि – आज का दिन आर्थिक दृष्टि से काफी अच्छा है । नजदीकी लोगों से आपको शुभ समाचार मिलेंगे । भौतिक सुख-साधनों का आनन्द उठायेंगे । स्थायी सम्पत्ति में वृद्धि होगी । आप अपने काम के प्रति गंभीर रहेंगे । स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन शुभ है परंतु तला हुआ भोजन करने से बचें ।
शुभ रंग – काला
शुभ अंक – 10
मिथुन राशि – ऑफिस में आपके प्रोमोशन की बात हो सकती है । आपको अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाना चाहिए । अधिकारियों से आपके सम्बन्ध मधुर रहेंगे । साझेदारी में किये गये कार्यों से आपको लाभ मिल सकता है । कर्जों को चुकाने का बेहतरीन समय है । वृद्धजनों की सेवा में तत्पर रहेंगे ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 1
कर्क राशि – जॉब को लेकर आ रही समस्या दूर हो सकती है । आप अपने सीनियर्स से ज्यादा बहस न करें । ज्यादा सोचने के कारण सिरदर्द की समस्या हो सकती है । शेयर मार्केट में सम्भल कर निवेश करें । कोई बड़ा कार्य के होने से प्रसन्नता का अनुभव होगा । तकनीकी परेशानियों का अनुभव कर सकते हैं ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 2
सिंह राशि – आज आप अपने मित्र की किसी बात से नाराज हो सकते है । बातचीत के माध्यम से मामलों को सुलझाने का प्रयास करें । आपको नकारात्मक बातों पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है । आज आप किसी को भी धन उधार न दें ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक – 5
कन्या राशि – कारोबार से जुड़े लोगों को कोई बड़ी डील मिल सकती है । करियर और पेशे में प्रगति होने के योग हैं । आज आप परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते है । दोस्तों की इच्छाओं को पूरा करने का प्रयास कर सकते है । यदि आपको स्वास्थ्य से संबन्धित कोई समस्या है तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 1
तुला राशि – प्रेम विवाह के काफी अच्छे योग बन रहे हैं । स्वयं को शान्त रखने का प्रयास करें । आपको अपनी समस्या का समाधान मिल सकता है । यदि आप कुछ दिनों से किसी पहेली में उलझे हैं तो उसका समाधान आपको मिल जायेगा । विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 12
वृश्चिक राशि – आप अपने काम के लिए दूसरों पर आश्रित न रहें । फेफड़ों में संक्रमण होने की सम्भावना है, डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें । मीडिया से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन बहुत ही अच्छा है । घर के माहौल को खुशनुमा बनाये रखें । सम्पत्ति सम्बन्धी मामलों को टालना बेहतर होगा ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 8
धनु राशि – आज कार्यक्षेत्र का माहौल अच्छा रहेगा । आपको धन कमाने के नये स्रोत मिल सकते हैं । आपको भाई-बहन से लाभ हो सकता है । आपकी नेतृत्व क्षमता का विकास होगा । आज आप गृहकार्यों में हाथ बटायेंगे । वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव रहेगा परंतु शाम तक सब ठीक हो जाएगा ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 9
मकर राशि – आज आपके दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य बहुत ही अच्छा रहेगा । आप सस्ते दाम पर मंहगी वस्तु खरीद सकते हैं । ऑफिस में आपके अधिकार में वृद्धि हो सकती है । घर में भाई या बहन के विवाह को लेकर चिन्ता दूर होगी । ऑनलाइन आपको कोई जॉब का प्रपोज़ल मिल सकता है ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 7
कुम्भ राशि – आज आपकी योग्यता और कार्यशैली की प्रशंसा आपके विरोधी जन भी करेंगे । आज आप किसी भी काम को गंभीरता से करें । लव लाइफ में कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है । परिवार के माहौल को लेकर थोड़े अशान्त रहेंगे । धन को लेकर आ रही परेशानी दूर हो सकती है । बच्चों के व्यवहार से मन में गर्व की अनुभूति होगी ।
शुभ रंग – काला
शुभ अंक – 11
मीन राशि – आप प्रेमी जन के प्रति काफी आकर्षित रहेंगे । पिछले कुछ समय से यदि स्वास्थ्य समस्या थी तो आज आपको आराम मिल सकता है । व्यापार से जुड़े लोगों को फंसा हुआ धन प्राप्त होगा इससे आप आर्थिक परेशानियों से काफी हद तक निकल पायेंगे । स्वयं को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 12