


मेष राशि
इंजीनियरिंग छात्रों का प्लेसमेंट में चयन हो सकता है । चिकित्सा के कार्यक्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये दिन अच्छा है । यदि आपके घर में विवाह समारोह का आयोजन हो रहा है, तो उसमें कुछ विघ्न आ सकते हैं । आपको छोटी-छोटी बातों को दिल में नहीं लगाना चाहिए । किसी मित्र के कारण घर का वातावरण नकारात्मक हो सकता है।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 8
वृषभ राशि
आज आप अपने प्रेम का इजहार कर सकते है । राजनीति से जुड़े लोगों को आज कोई खुशी की खबर मिल सकती है । आज कोई सम्पत्ति से संबन्धित विवाद सुलझ सकते हैं । अपने सिद्धान्तों से किसी भी तरह का समझौता न करें । दूसरों के व्यक्तिगत मामलों से दूरी बनाकर रखें ।
शुभ रंग – सफ़ेद-रेशमी
शुभ अंक – 7
मिथुन राशि
आपको पिता के स्वास्थ्य की कुछ चिन्ता हो सकती है । विद्यार्थियों को शिक्षा में बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे । पति-पत्नी के रिश्तों के बीच का तनाव कम होगा । सरकारी कार्य किसी कारण वश लम्बित हो सकते हैं । आज ऑफिस में सहकर्मी आपसे थोड़े नाराज़ रहेंगे । पूजा-पाठ में आपकी विशेष रुचि रहेगी ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 3
कर्क राशि
जीवनसाथी की विनम्रता से आकर्षित रहेंगे । उच्च शिक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे । आज आपको कुछ नये और रोचक अनुभव प्राप्त हो सकते है । ऑफिस में आपको अपने सीनियर्स से सहायता प्राप्त हो सकती है । आर्थिक दृष्टिकोण से दिन काफी अच्छा रहने वाला है । आज आप अपने शौक पर काफी धन खर्च करेंगे ।
शुभ रंग – दूधिया-सफ़ेद
शुभ अंक – 2
सिंह राशि
यदि आपको स्वास्थ्य संबन्धित समस्या है, तो आपको डॉक्टर से परामर्श अवश्य लेना चाहिए । नौकरी को लेकर परेशानी हो सकती है । रिश्तों में आई खटास को दूर करने का प्रयास करें । आज लोग आपकी मेहनत को महत्व नहीं देंगे । प्रेम सम्बन्धों को लेकर थोड़े रोमांचित रहेंगे ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक – 1
कन्या राशि
कार्यक्षेत्र में साथी सहकर्मियों के साथ आपका तालमेल बहुत ही बेहतरीन रहने वाला है । प्रियजनों के साथ सम्बन्ध मधुर होंगे । प्रेम-प्रसंग काफी अनुकूल रहने वाले हैं । अविवाहित लोगों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है । आज आपके सरकारी कार्यों पूरे हो सकते है । आज व्यापारियों की नकदी की समस्या दूर हो सकती है ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 7
तुला राशि
आज ऑफिस में आपके ऊपर काम का दबाव ज्यादा नहीं रहेगा । धन सम्बन्धित कार्यों को लेकर आप निर्णय बदल सकते हैं । दिखावे की प्रवृत्ति के कारण नुकसान हो सकता है । घर में किसी सदस्य को स्वास्थ्य संबन्धित समस्या हो सकती है । सामाजिक कार्यों में आप सहभागिता दिखायेंगे ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 12
वृश्चिक राशि
आज का दिन आईटी और मीडिया से जुड़े लोगों के लिये बहुत अच्छा रहने वाला है । परिवार में आपको किसी काम के लिए प्रशंसा मिल सकती है । आपके सुझावों से लोगों को काफी लाभ मिलेगा । व्यापार में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे । बच्चों को अच्छी सीख देने का प्रयास करें । कार्यक्षेत्र में तकनीकी परेशानियाँ उभर सकती हैं ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 1
धनु राशि
ऑफिस में आज आप कुछ बदलाव कर सकते हैं । किसी सहयोगी के कारण आपके काम अटक सकते हैं । घरेलू चिन्ताओं का असर काम पर पड़ सकता है । मन की उथल-पुथल को शान्त करने का प्रयास करें । विपरीत परिस्थितियों से घबराने से बजाय उसका समाधान खोजें ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 9
मकर राशि
व्यवसाय में साझेदारों से आपको काफी लाभ मिल सकता है । वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा । दूसरों से अपने तालमेल अच्छे रखें । परिवार और कारोबार में संतुलन बनाकर रखें । राजनीति से जुड़े लोगों के लिये दिन बहुत ही शानदार रहने वाला है ।
शुभ रंग – काला
शुभ अंक – 10
कुम्भ राशि
रिलेशनशिप को लेकर आप काफी दबाव में आ सकते हैं । व्यवसाय में बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है । रियल इस्टेट से जुड़े लोगों को बड़े अनुबन्ध मिलने की सम्भावना बन रही है । कार्यक्षेत्र में आपकी सक्रियता बढ़ेगी । करियर को लेकर उलझनें दूर होंगी । सहकर्मियों के साथ मित्रवत सम्बन्ध मजबूत होंगे ।
शुभ रंग – काला-सफ़ेद
शुभ अंक – 11
मीन राशि
आज आपको रूपये-पैसे का लेन-देन करने में सावधान रहने की आवश्यकता है । सरकारी नियमों को न मानने के कारण आर्थिक दण्ड भुगतना पड़ सकता है । आपको अपने गुरु से परामर्श अवश्य लेनी चाहिये । आज आप यात्रा पर ना जाएँ । सर्वाइकल और पीठ दर्द के कारण स्वास्थ्य खराब रहेगा ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 9