


मेष राशि – जो जातक सामाजिक कार्याओं से संबंध रखते है उनके लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है । आज आप बच्चों के साथ शॉपिंग के लिए जा सकते हैं । शेयर मार्केट और अन्य माध्यमों पर निवेश करना लाभकारी होगा । आपको परिजनों की चिन्ता रहेगी । आपके आसपास का माहौल बहुत सकारात्मक रहेगा ।
शुभ रंग – लालशुभ अंक – 2
वृषभ राशि – वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा । आज आप पेंडिंग पड़े कार्यों को निपटाने में लगे रहेंगे । आपके कारोबार में हो रही समस्या सुलझ सकती है । अपनी जीवनशैली में बदलाव ला सकते हैं । किसी के प्रति मन में ईर्ष्या भाव न आने दें । विरोधी आपके आगे नतमस्तक रहेंगे ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 2
मिथुन राशि – परिजनों से किसी कारण झगड़ा हो सकता है । सबकी भावनाओं का ध्यान रखें । आज आप जीवनसाथी के साथ लंच पर जा सकते है । स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें । आपसे ईर्ष्या रखने वाले लोग आपको बहकाने का प्रयास करेंगे । वैवाहिक सुख में कुछ न्यूनता रहेगी ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 3
कर्क राशि – आज आप जॉब पर फोकस नहीं कर पाएंगे जिसके कारण आपके अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं । हालाँकि पुराने अनुभवों का आज लाभ उठा सकते हैं । बातचीत के दौरान शब्दों की मर्यादा का ध्यान रखें । खानपान में असन्तुलन के कारण स्वास्थ्य खराब हो सकता है । हाथ-पैरों में शिथिलता रहेगी ।
शुभ रंग – दूधिया-सफ़ेद
शुभ अंक – 2
सिंह राशि – जो जातक रचनात्मक कार्यों से संबंध रखते है, उन्हे आज सफलता मिल सकती है । पारिवारिक वातावरण थोड़ा भावुक रहेगा । कानूनी मामलों में आप विजयी हो सकते हैं । आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी । दाम्पत्य रिश्ते में मजबूती आयेगी । कारोबार में विस्तार करने के मौके मिलेंगे ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक – 1
कन्या राशि – आज आप अपने लवमेट के साथ घूमने जा सकते है । कम मेहनत से आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे । कार्यशैली को नया रूप देने का प्रयास करेंगे । दोस्तों के साथ बात करने से अच्छा महसूस करेंगे । अनुचित कार्यों में रुचि न लें । युवा अपने करियर को लेकर चिन्तित रहेंगे ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 3
तुला राशि – आपको ठंड के कारण समस्या हो सकती है, इसलिए ठंड से बचने का प्रयास करें । प्रेम सम्बन्धों में तनाव की आशंका है । लोग आपके कार्यों में गलतियाँ निकाल सकते हैं । कार्यक्षेत्र में पदोन्नति होने के योग बन रहे हैं । मित्रों के साथ आपके रिश्ते और मजबूत होंगे । बच्चों की गलतियों को अनदेखा न करें ।
शुभ रंग – सफ़ेद-रेशमी
शुभ अंक – 2
वृश्चिक राशि – जब तक आपके काम पूरे न हों तब तक उससे पीछे न हटें । विधिक मामले आपके पक्ष में रहेंगे । प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों की आय बढ़ सकती है । दिन की शुरुआत थोड़ी सुस्त रहेगी । घुटनों में दर्द उभर सकता है । कार्यक्षेत्र में बार-बार रणनीति बदलना आपके लिये घातक हो सकता है ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 8
धनु राशि – वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा । परिजनों के साथ किसी मनोरंजक ट्रिप के लिये विचार बना सकते हैं । किसी प्रोजेक्ट में डूबा हुआ धन आपको वापस मिल सकता है । यात्राओं के लिये दिन बहुत शुभ है । कार्यक्षेत्र को लेकर महत्वपूर्ण मीटिंग में सम्मिलित हो सकते हैं । ठंड से आपको बचने की आवश्यकता है ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 9
मकर राशि – आज आपके काम समय पर पूरे हो जाएंगे जिससे आपके उत्साह और एकाग्रता में वृद्धि होगी । कुछ ज्ञानवर्धक जानकारी आपको मिल सकती है । आयात-निर्यात से जुड़े व्यापार में आपको लाभ मिलेगा । प्रशासन से आपको सहयोग मिल सकता है । साझेदारी में किये गये कार्य से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है । टीमवर्क के कारण आपका काम सफल होगा ।
शुभ रंग – काला-सफ़ेद,शुभ अंक – 7
कुम्भ राशि – आज आपके किसी चलते हुए कार्य में बाधा आ सकती है । आप नये व्यापार की शुरुआत को लेकर कुछ तनाव में रहेंगे । बिजनेस में आपको लोगों से सलाह लेनी चाहिये उससे आपको लाभ मिलेगा । इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है । विदेश में रह रहे लोगो की आय बढ़ सकती है ।
शुभ रंग – कला-सफ़ेद
शुभ अंक – 11
मीन राशि – आपको दूसरों के बारें में नकारात्मक नहीं सोचना चाहिए । प्रेम सम्बन्ध में आप डूबे रहेंगे । बॉस का रूख आपके प्रति अच्छा रहेगा । यदि आप रोजगार में बदलाव करने का सोच रहा है, तो आज का दिन अच्छा नहीं है । मित्रों से मदद लेने में संकोच न करें । आज इंटरव्यू में सफलता मिल सकती है । यदि आप किसी इंटरव्यू के लिए जा रहे है तो आपको सफलता मिल सकती है ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 4