


मेष राशि
यदि आज आप इंटरव्यू के लिए जा रहे है तो आपको सफलता मिलने की संभावना है । ऑफिस में सेनीयर्स आपके प्रमोशन को लेकर विचार कर सकते है । आज आपके काम में गति आ सकती है । जॉब में आपके काम की प्रशंसा होगी । आज किसी बात के कारण आपका अपने जीवनसाथी के साथ झगड़ा हो सकता है ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 1
वृषभ राशि
यदि आप कारोबार में विस्तार करने के लिये सोच रहे है, तो आज का दिन अच्छा है । आपके प्रेम सम्बन्धों में परस्पर विश्वास और मजबूती बढ़ेगी । आप अपने लक्ष्य को लेकर काफी सक्रिय रहेंगे । वैवाहिक जीवन की उथल-पुथल शान्त हो सकती है । शुभचिन्तक आपको अच्छी सलाह देने का प्रयास करेंगे ।
शुभ रंग – सफ़ेद-रेशमी
शुभ अंक – 7
मिथुन राशि
संभव है कि आज कार्यक्षेत्र में आपकी कोई आलोचना कर सकता है । आज आप परिजनों के साथ अच्छा समय बितायेंगे । आपको अति आत्मविश्वासी रवैये से बचने की आवश्यकता है । जॉब में आपके ऊपर ज़िम्मेदारी का दबाव बढ़ सकता है लेकिन आप सब आसानी से सम्भाल लेंगे ।
शुभ रंग – सफ़ेद-रेशमी
शुभ अंक – 3
कर्क राशि
कार्यक्षेत्र में अचानक धन लाभ होने के योग है । सन्तान के करियर की चिन्ता दूर हो सकती है । आज आप दोस्तों के साथ गेम्स में काफी रुचि ले सकते हैं । रचनात्मक विचारों के कारण लोगों के बीच आपकी लोकप्रियता में वृद्धि हो सकती है । साझेदारों के साथ मतभेद दूर होंगे ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 2
सिंह राशि
आज सम्पत्ति के क्रय-विक्रय को लेकर कोई विवाद हो सकता है । धन को लेकर किसी से वादा न करें । यदि आप काम से बोर हो रहे है, तो आपको कुछ नया सीखने का प्रयास करना चाहिये । आप अपने निजी कार्य के लिए दूसरों पर निर्भर न रहे । विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर काफी चिन्तित रहेंगे ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक – 1
कन्या राशि
आज का दिन कुछ अजीबोगरीब रहने वाला है । आपके विरोधी मित्रता दिखाने का प्रयास करेंगे किन्तु कोई अपना व्यक्ति छल-कपट का व्यवहार करने का प्रयास करेगा । राजनीति से दूर रहें । नसों में दर्द की समस्या देखने को मिल सकती है । वाहन सावधानी पूर्वक चलाये ।
शुभ रंग – सफ़ेद-रेशमी
शुभ अंक – 3
तुला राशि
आज आपको अपनी मनपसंद कंपनी से इंटरव्यू के लिए ऑफर आ सकता है । आपके मित्र आपसे कुछ अपेक्षायें रखेंगे जिन्हें आपको पूरा करना पड़ सकता है । जहाँ आवश्यकता न हो वहाँ बातें न करें । पाचन सम्बन्धी परेशानियाँ हो सकती हैं । दोस्तों के सहयोग से आपको प्रोजेक्ट्स में लाभ मिलेगा ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 2
वृश्चिक राशि
धार्मिक कार्यकलापों और मन्त्र आदि में आपकी रुचि बढ़ेगी । ऑफिस में आपके काम की सराहना होगी । अनुसन्धान सम्बन्धी प्रोजेक्ट्स से जुड़े लोगों को बहुत बड़ी सफलता मिल सकती है । परिवार को भी आप आज पर्याप्त समय देंगे । छोटे कारोबारियों की आय में वृद्धि होगी ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 1
धनु राशि
जो जातक राजनीति से जुड़े है, उन्हे आज किसी बड़े प्रोजेक्ट में शामिल होने का अवसर मिलेगा । व्यापारिक सम्बन्धों का अच्छा लाभ मिल सकता है । आय के स्रोत काफी अच्छे रहेंगे । धार्मिक कार्यों में आपका मन लगा रहेगा । लेखन कार्य में आपकी रुचि रहेगी । आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 9
मकर राशि
आज वैवाहिक जीवन प्रेम और रोमांस से भरपूर रहने वाला है । होटल और पर्यटन से जुड़े व्यापार में आय काफी तेजी से बढ़ने की सम्भावना है । आज घर में मेहमानों का आगमन हो सकता है, जिससे घर का माहौल काफी खुशनुमा रहने वाला है । कार्यालय में स्थान-परिवर्तन करने के लिये दिन शुभ है ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक – 10
कुम्भ राशि
आज आप अपने सहकर्मियों से काफी गुस्सा रहेंगे । कई दिनों से चला आ रहा तनाव आज दूर होगा । समाज और कार्यक्षेत्र में लोग आपका काफी सम्मान करेंगे । परिजनों के साथ शॉपिंग के लिये जा सकते हैं लेकिन खर्चा अपने बजट के अनुसार करें । कारोबार में नये सहयोगी जुड़ सकते हैं ।
शुभ रंग – काला-सफ़ेद
शुभ अंक – 7
मीन राशि
आज आपके सुझावों से लोगों को काफी अच्छा लाभ होगा । बच्चों के साथ खेलकूद का आनन्द लेंगे । आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की आवश्यकता है । आध्यात्मिक विषयों और दर्शन को लेकर उत्साहित रहेंगे । सरकारी अधिकारियों के लिये आज का दिन अच्छा रहेगा ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 12