


मेष राशि
आज आप अपने बच्चों के करियर को लेकर थोड़े परेशान रहेंगे । अपनी संगति का ध्यान रखें गलत लोगों के साथ सम्बन्ध न रखें । नसों में खिंचाव और दर्द की समस्या होगी । आज स्वास्थ्य समस्या को लेकर परेशानी होने की सम्भावना है । दाम्पत्य सम्बन्धों में प्रेम भाव थोड़ा कम रहेगा ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 1
वृषभ राशि
आपको अपने मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा । ज्यादा धन कमाने के चक्कर में किसी का भी बुरा न करें । आप अपनी दिनचर्या में बदलाव कर सकते हैं । वृषभ राशि के पुरुषों को महिलाओं से मदद मिल सकती है । आज आपके सारे काम समय से पूरे हो जाएंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा । बच्चे पढ़ाई के प्रति काफी निष्ठावान रहेंगे ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 2
मिथुन राशि
आप जिस काम की काफी समय से योजना बना रहे थे उसे आज शुरू कर सकते हैं । आज आप कोई इलेक्ट्रानिक समान खरीद सकते है । आज आपके रुके हुए कार्यों में गति आने से लाभ होगा । आज आपके मन की उलझनें दूर होगी । विद्यार्थियों को शिक्षकों की काफी अच्छी मदद मिलेगी ।
शुभ रंग – सफ़ेद-रेशमी
शुभ अंक – 3
कर्क राशि
आपको अपने अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है, अन्यथा आपको आर्थिक परेशानी हो सकती है । अहंकार को अपने ऊपर हावी न होने दें । यदि आप शेयर बाजार में निवेश की योजना बना रहे है, तो थोड़ा सावधानी रखें । लव लाइफ में थोड़ा अभाव महसूस होगा । आपको महत्वपूर्ण कार्यों में रुकावटों का सामना करना पड़ेगा ।
शुभ रंग – दूधिया-सफ़ेद
शुभ अंक – 2
सिंह राशि
आज आपको परिवार वालों के साथ घुमने के लिए बाहर जाना चाहिए । अपनी आर्थिक समस्या को दूसरों से साझा न करें । माता-पिता की सलाह को नजरंदाज न करें । हास्य-व्यंग्य पर गम्भीर प्रतिक्रिया देने से बचें । यदि आप नया काम शुरू करना चाह रहे हैं तो आपको अपनी योजनाओं में बदलाव करना पड़ सकता है ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 5
कन्या राशि
आज युवाओं को अपने करियर में अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते है । आपको अपने भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा । जीवनसाथी के साथ रिश्ते काफी रोमांटिक रहेंगे । आपकी संवादशैली काफी आकर्षक रहेगी । जो जातक क्रीएटिविटि फील्ड से संबंध रखते है, उनके लिए आज का दिन अच्छा है । ऑफिस में अधिकारी आपसे काफी प्रसन्न रहेंगे ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 6
तुला राशि
आज आपको अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के कारण काम में कुछ परेशानियाँ आ सकती हैं । आपको किसी भी अपरिचित लोगों से अपनी निजी बातें को शेयर नहीं करना चाहिए । आप अपनी ही बातों में उलझ जाते हैं । काम समय पर होने के कारण आपका मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा । माता की सेहत का ध्यान रखें ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 7
वृश्चिक राशि
जॉब में आपको महत्वपूर्ण पद मिल सकता है। साझेदारी के कार्यों में आपको सफलता मिलेगी । जो काम किसी अभाव के कारण शुरू नहीं कर पा रहे थे वो आप शुरू कर लेंगे । आप अपने लवमेट के साथ डेट पर जा सकते है । सहकर्मियों के कार्यों में नुक्स निकालने से आपकी आलोचना हो सकती है ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 8
धनु राशि
आज व्यवसाय में अपेक्षित लाभ मिलने के आसार कम हैं । आज आपको शारीरिक कष्ट होना सम्भव है । शत्रु आपका काम बिगाड़ने का प्रयास करेंगे । जीवनसाथी के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें । विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर थोड़े आशंकित रहेंगे ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 12
मकर राशि
आज आपके सारे काम समय पर पूरे हो जाएंगे, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी । आज आपके रुके हुए काम शुरू होने के योग बन रहे हैं । परिवार में सौहार्द का वातावरण रहेगा । दोस्तों से आपको धन लाभ प्राप्त हो सकता है । व्यवसाय में नये सम्पर्क विकसित हो सकते हैं । जॉब में आपको उच्च पद मिल सकता है ।
शुभ रंग – काला
शुभ अंक – 10
कुम्भ राशि
आज आप बड़े भाई-बहनों के साथ अच्छा समय बितायेंगे । आज आप बच्चों के साथ घूमने के लिए बाहर जा सकते है । कार्यक्षेत्र में आपको बड़ी ज़िम्मेदारी मिल सकती है । कला और संगीत में आप काफी रुचि ले सकते है । आज आप आध्यात्मिक विचारों के प्रभाव में रहेंगे ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक – 10
मीन राशि
आज आपको कार्यक्षेत्र में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । परिवार में कलह का माहौल रहेगा, जिससे आपका मन परेशान रहेगा । जमा पूँजी अनावश्यक कार्यों में खर्च हो सकती है । अपने निर्णय पर कायम रहें । दूसरों की मदद करने से पीछे न हटें ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 12