


मेष राशि – ऑफिस में ज्यादा काम के कारण आज आप थक सकते है । शेयर मार्केट से बड़ा आर्थिक लाभ मिलने की संभावना बन रही है । आपकी कार्य कुशलता में वृद्धि होगी । जीवनसाथी के साथ मन की बातें शेयर करेंगे । व्यापार में नये अनुबन्ध कर सकते हैं । आप अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक – 1
वृषभ राशि – आज किसी भी तरह के धन के लेन-देन में सावधानी रखें तथा पुराना कर्ज चुकाने में आसानी होगी । आज आपको समाज में प्रतिष्ठित लोगों से मिलने का अवसर प्राप्त हो सकता है । जॉब में अपने कार्यों को समय पर पूर्ण कर लेंगे । अपनी दिनचर्या को सन्तुलित रखें ।
शुभ रंग – सफ़ेद-रेशमी
शुभ अंक – 2
मिथुन राशि – आज पारिवारिक रिश्तों में संवादहीनता के कारण समस्या हो सकती है । मित्रों के साथ कहीं घूमने-फिरने का विचार कर सकते है । आपको अपने भाई-बहनों की चिन्ता रहेगी । जो जातक रक्तचाप के मरीज है, उन्हे ठंड को लेकर विशेष सावधानी रखनी चाहिये । वरिष्ठ लोगों की अवहेलना न करें ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 1
कर्क राशि – जो जातक मैनेजमेन्ट से जुड़े हुए है उन पर काम का दबाव ज्यादा रहेगा । आपको प्रेम सम्बन्धों में तनाव हो सकता है । शाम के समय किसी समारोह के लिये निमन्त्रण मिल सकता । महत्वपूर्ण कार्यों के लिये योजना बना सकते हैं । व्यापार में लाभ हो सकता है लेकिन आपको थोड़ी सावधानी भी बरतनी होगी ।
शुभ रंग – सफ़ेद
शुभ अंक – 2
सिंह राशि – आज व्यापार को लेकर कोई कड़ा निर्णय ले सकते हैं । पति-पत्नी के आपसी सम्बन्धों में प्रगाढ़ता आयेगी । आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी । नये सहयोगियों के मिलने से आपका मन प्रसन्नचित्त रहेगा । उच्च अधिकारियों के साथ आपके सम्बन्ध मधुर रहेंगे ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक – 1
कन्या राशि – आज आप प्रेमी जन को प्रपोज करने से बचें । आपके रुके हुए काम शाम के बाद बनने की सम्भावना बन रही है । धन की कमी के कारण कुछ काम रुक सकते हैं । आपको अपने वजन को नियन्त्रण में रखने के लिये खानपान में बदलाव करने की आवश्यकता है । भावनात्मक रूप से काफी कमजोर महसूस करेंगे ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 3
तुला राशि – आज आपके काम को लेकर लोग आपकी प्रशंसा कर सकते है । नया काम शुरू करना हर दृष्टिकोण से उत्तम है । आपका वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा । कला जगत से जुड़े लोगों को बड़े प्रपोज़ल मिलने के योग बन रहे हैं । कार्यक्षेत्र की तनावयुक्त परिस्थितियों को हल करने में सफल होंगे ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 2
वृश्चिक राशि – जिन जातको को स्वास्थ्य संबन्धित समस्या थी, आज उनके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार हो सकता है । आपको अपने काम के कारण ज्यादा भागादौड़ी करनी पड़ सकती है । आज कई स्रोतों से आपको धन लाभ होने की संभावना है । परिवार वालों के साथ कहीं घूमने के लिए बाहर जा सकते है ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 8
धनु राशि – आज कार्यक्षेत्र का माहौल आपके अनुकूल रहेगा । बॉस, आपकी प्रमोशन को लेकर विचार कर सकते हैं । घर में धर्म-कर्म का माहौल रहेगा । मित्रों के साथ आप कोई योजनाओं पर विचार-विमर्श कर सकते हैं । पैतृक सम्पत्ति के मामलों का समाधान होगा ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 4
मकर राशि – अपने मित्रों व नजदीकी लोगों की सफलता से थोड़े ईर्ष्यालु हो सकते हैं, जिसके कारण आप थोड़ी खिन्नता भी महसूस करेंगे । धैर्यवान रहें और नकारात्मक विचारों को ज्यादा महत्व न दें । धन की कमी के कारण जो काम रुके हुए थे, वह आज पूरे हो सकते है । दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रहेगी ।
शुभ रंग – काला-सफ़ेद
शुभ अंक – 11
कुम्भ राशि – आज का दिन आर्थिक स्थिति की दृष्टि से अच्छा नहीं है, ऐसी स्थिति में वास्तविक मित्रों की पहचान होगी । परिजनों का व्यवहार भी आपके लिये कुछ खास नहीं रहेगा । व्यवसाय को लेकर कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझ कर लें । कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । नींद न पूरी होने के कारण थकान महसूस होगी ।
शुभ रंग – काला-सफ़ेद
शुभ अंक – 11
मीन राशि – जो जातक सरकारी सेवा से जुड़े हुए है उनके लिए आज का दिन थोड़ा उदासीन है । पहले की गयी मेहनत का सकारात्मक परिणाम मिलेगा । किसी से ज्यादा अपेक्षा न करें । विपरीत परिस्थितियों के बीच अपनी योग्यता को सिद्ध कर सकेंगे । कार्यक्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 12