


मेष राशि – दाम्पत्य सम्बन्धों में मधुरता बढ़ेगी । प्रेम सम्बन्धों के बीच आयी गलतफहमियों को दूर करने के लिये दिन अच्छा है । व्यवसाय में अच्छा लाभ होगा । सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करें । विद्यार्थी पढ़ाई में शानदार प्रदर्शन करेंगे । विवाह योग्य सन्तान का विवाह तय हो सकता है ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 8
वृषभ राशि – प्रेम सम्बन्धों में संवादहीनता उत्पन्न हो सकती है । शब्दों का प्रयोग सावधानी से करें । शेयर मार्केट में सावधानी पूर्वक निवेश करें । कार्यक्षेत्र में कुछ तनाव की स्थिति रहेगी । अपनी शक्तियों का गलत प्रयोग करने से बचें । दूसरों के कार्यों की बजाय अपने काम से काम रखें ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 2
मिथुन राशि – पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा । घर की सजावट और मंहगी वस्तुओं पर धन खर्च करेंगे । जॉब में बदलाव के इच्छुक हैं तो दिन सुखद रहने वाला है । शत्रु आपके सामने काफी कमजोर रहेंगे । मार्केटिंग से जुड़े हुये मामलों में सफलता मिलेगी ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 3
कर्क राशि – कार्यक्षेत्र को लेकर यात्रा की योजना बनायेंगे । धन की कमी के कारण प्रोजेक्ट्स में बाधा आ सकती है । अपने विचारों को सबसे शेयर न करें । नकारात्मक विचारों से दूरी बनाकर रखें । सन्तान के व्यवहार से आपका मन हर्षित रहेगा । अनुभवी व्यक्तियों की सलाह लेनी चाहिये ।
शुभ रंग – दूधिया-सफ़ेद
शुभ अंक – 2
सिंह राशि – व्यापार में बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है । जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है । प्रेम सम्बन्धों में मधुरता बढ़ेगी । घर का माहौल काफी खुशनुमा रहने वाला है । मेहनत से पीछे न हटें । जीवनसाथी से अपनी भावनाओं को शेयर कर सकते हैं ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक – 1
कन्या राशि – जॉब में प्रमोशन मिल सकता है । आप नया काम शुरू करने में झिझक की अनुभूति करेंगे । सरकारी कार्यों की बाधा दूर होगी । परिवार के लोग आपको काफी खुश रखेंगे । समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा । विदेश में रह रहे मित्रों से मुलाक़ात होगी ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 6
तुला राशि – कार्यक्षेत्र के माहौल में कुछ तनाव हो सकता है । परिजनों के साथ आप घूमने जा सकते हैं । आपके अच्छे कार्यों की सराहना होने के बजाय लोग उसकी आलोचना कर सकते हैं । जल्दबाज़ी में किये गये कार्यों से नुकसान हो सकता है। समय का सदुपयोग करें ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 7
वृश्चिक राशि – बौद्धिक चर्चाओं में आप भाग ले सकते हैं । मित्रों के साथ आप काफी अच्छा समय बितायेंगे । आपका स्वास्थ्य बेहतरीन रहने वाला है । प्रेम सम्बन्धों में मधुरता बढ़ेगी । यदि आप किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो आपके लिये दिन शुभ है । अपने स्वभाव में बदलाव करने की आवश्यकता है ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 8
धनु राशि – आपकी कार्यशैली में सुधार होगा । प्रेमी जन के साथ डेट पर जा सकते हैं । राजनीति से जुड़े लोगों को बड़ा पद ऑफर किया जा सकता है । भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा । दूसरों से ज्यादा उम्मीद रखना उचित नहीं है । अविवाहित लोगों को वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकते हैं ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 9
मकर राशि – आपकी आय में बढ़ोत्तरी होने की सम्भावना बन रही है । अपनी उपलब्धियों को लेकर थोड़े अहंकारी हो सकते हैं । व्यापार में बड़ा फेरबदल करने के लिये दिन शुभ नहीं है । दूसरों से ज्यादा अपेक्षा न रखें । गृहोपयोगी वस्तुओं की ख़रीदारी करने की विचार बनायेंगे ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक – 11
कुम्भ राशि – दिन की शुरुआत अच्छी रहने वाली है । जीवनसाथी के साथ नोंक-झोंक हो सकती है । बदलते मौसम को लेकर थोड़ी समस्या होगी । पीठ और गर्दन में दर्द की शिकायत होने की सम्भावना बन रही है । मित्र आपके व्यवहार से नाराज हो सकते हैं । अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें । अति आत्मविश्वास से आपको बचना चाहिये ।
शुभ रंग – काला
शुभ अंक – 10
मीन राशि – आपकी आय में वृद्धि होगी । जीवनसाथी के साथ आप कहीं पर्यटन के लिये जाने का विचार बनायेंगे । कीमती वस्तुओं को सम्भाल कर रखें । जल्दबाज़ी में गलत निर्णय ले सकते हैं । व्यापार में बड़ा प्रयोग कर सकते हैं । विदेश यात्रा में आ रही बाधा दूर होगी ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 12