


मेष राशि – जॉब में आपका प्रभाव मजबूत होगा । सहकर्मियों के साथ ताल-मेल बनाकर रखें । पेट में इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है । कुछ रिश्तेदार आपके विषय में गलत बातें प्रसारित कर सकते हैं । विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट मिल सकता है । कमीशन सम्बन्धी कार्यों से आपको धन लाभ प्राप्त होगा ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 8
वृषभ राशि – दाम्पत्य जीवन की अनबन दूर होगी । प्रतियोगी परीक्षा में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे । कार्यक्षेत्र में किसी कारणवश वाद-विवाद होने की आशंका बन रही है । बॉस से आपको डांट सुननी पड़ सकती है । जीवनसाथी के प्रेम और साथ से हल्कापन महसूस करेंगे । आपको सर्दी के कारण खानी-झुकाम हो सकता है ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 2
मिथुन राशि – आपकी कार्यप्रणाली में सुधार होगा । बॉस और अधिकारियों के साथ आपके सम्बन्ध काफी अच्छे रहेंगे । आपको सम्पत्ति के क्रय-विक्रय से धन लाभ हो सकता है । कानूनी मामलों में बड़ी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं । कार्यक्षेत्र का माहौल शानदार रहेगा । आज आपका कुछ नए लोगों के साथ मिलना हो सकता है ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 3
कर्क राशि – आज आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है । पैतृक सम्पत्ति को लेकर विवादों का निपटारा होगा । किसी बड़े प्रोजेक्ट में आपको योगदान देने का अवसर मिलेगा । घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा । आपको अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए सदैव प्रयास करते रहना चाहिए । अपने लक्ष्य को लेकर ज्यादा अपेक्षा न रखें ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 2
सिंह राशि – परिवार के सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे । आज आप रुके हुये कार्यों को निपटाने में व्यस्त रहेंगे । आप अपने काम को पूरा करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे । जीवनसाथी आपका मानसिक और आर्थिक रूप से काफी सहयोग करेगा । काम के प्रति सकारात्मक रवैया रखें । मित्रों के साथ आपके सम्बन्ध और मधुर होंगे ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 1
कन्या राशि – आप अपनी कोई भी पर्सनल बातें अपने सहकर्मियों के साथ शेयर न करें । आपके काम की लोग उपेक्षा कर सकते हैं । आज व्यर्थ के कार्यों में आपका धन बर्बाद हो सकता है । आज आवश्यक न हो तो यात्रा न करें । आय की अपेक्षा आपके खर्चों में अधिकता रहेगी ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 1
तुला राशि – कार्यक्षेत्र में आपको नयी जिम्मेदारियाँ मिल सकती है । सुख-सुविधाओं पर धन खर्च होगा । मौसमी बीमारियों से आपको सावधान रहना चाहिये । बच्चों की गतिविधियों से आपको प्रसन्नता होगी । आज कुछ समय एकान्त में व्यतीत करना चाहेंगे । आज आपको संतुलित और पौष्टिक आहार लेना चाहिए ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 12
वृश्चिक राशि – आप सदैव अपने काम के प्रति निष्ठावान रहें । प्रेमी जन की भावनाओं का अनादर न करें । मन में वैराग्य के भाव उत्पन्न हो सकते हैं । विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से विचलित हो सकता है । आज कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा का माहौल रहेगा । जिन लोगों का स्वास्थ्य खराब था उनके स्वास्थ्य में सुधार आयेगा ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 1
धनु राशि – आज आप अपना अधिकतर समय महत्वपूर्ण लोगों के साथ बिताएँगे । दाम्पत्य सम्बन्धों को गहरा और मजबूत करने के लिये रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं । बच्चों की समस्याओं को हल्के में न लें, उनको सलाह देते रहें । आज आप अधिकारी वर्ग से बहस न करें । आज आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते है ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 9
मकर राशि – आय के साधनों में कमी आ सकती है । यदि आज कोई प्रेजेंटेशन आदि दे रहे हैं तो पहले ही पूरी तैयारी कर लें बाद के लिये कोई काम न छोड़ें । थायराइड से पीड़ित महिलाओं को स्वास्थ्य कष्ट हो सकता है । क्रोध के कारण आपके काम बिगड़ सकते हैं, इसलिए आज क्रोध ना करें ।
शुभ रंग – काला
शुभ अंक – 10
कुम्भ राशि – पारिवारिक जीवन आनन्द और उल्लास से भरपूर रहेगा । बिना मांगे किसी को सलाह न दें । प्राकृतिक स्थलों की यात्रा कर सकते हैं । व्यापार में गति तीव्र होने के योग बन रहे हैं । आज आपको अपने लवमेट से कोई गिफ्ट मिल सकता है ।
शुभ रंग – काला-सफ़ेद
शुभ अंक – 11
मीन राशि – ऑफिस में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी । अनुभवी लोगों से सलाह लेना बहुत शुभ होगा । जीवनशैली को व्यवस्थित करने का प्रयास करें । तकनीक और कला क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये दिन बहुत अच्छा है । मित्रों के सहयोग से रुके हुये काम बन जायेंगे ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 12