


मेष राशि – आज आपकी कोई अधूरी इच्छा पूरी हो सकती है । स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है । आप अपनी तुलना किसी दूसरों के साथ न करें । आज आप धार्मिक कार्यों में काफी रुचि ले सकते है । विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर काफी सावधान रहेंगे ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 1
वृषभ राशि – पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य बना रहेगा । आपके मन में काफी सारे विचार आते रहेंगे । आज आप अपने मित्रों से थोड़े नाराज हो सकते है । आज आप खाली समय में मूवी देख सकते है । पर्यटन के लिये कहीं घूमने की योजना बनायेंगे ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 2
मिथुन राशि – आज का दिन आपके लिये काफी शुभ रहने वाला है । आपको मौसमी बीमारियों के कारण समस्या हो सकती है । आज आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है, अन्यथा किसी प्रकार की समस्या आ सकती है । भोजन में शुद्धता और पौष्टिकता का ध्यान अवश्य रखें । प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों की आय बढ़ सकती है ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 3
कर्क राशि – परिवार की जरूरतों का ध्यान रखें । भोग-विलास में आप धन खर्च करेंगे । प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों की आय बढ़ सकती है । कारोबार में नया प्रयोग करने के लिये दिन शानदार है । विवादित मामलों के सुलझने के योग बन रहे हैं । किसी भी काम को करने में जल्दबाज़ी ना करें अन्यथा किसी प्रकार की परेशानी हो सकती है ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 2
सिंह राशि – आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे लेकिन आपको गलत मार्गों का चयन करने से बचना चाहिये । नजदीकी लोग आपकी भावनाओं को ठेस पहुँचा सकते हैं इसलिये आज गम्भीर विषयों पर बात करने से बचें । आप छोटी-छोटी बातों को नजरंदाज करें अन्यथा आप परेशान हो सकते है ।
शुभ रंग – महरुन
शुभ अंक – 1
कन्या राशि – राजनीति से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन विशेष रूप से शुभ है । जोड़ों में दर्द और गठिया से पीड़ित जातकों के स्वास्थ्य में सुधार आयेगा । आपके व्यवहार से सभी लोग प्रसन्न रहेंगे । आयात-निर्यात सम्बन्धी व्यवसाय से बड़ा लाभ अर्जित कर सकते हैं । वाहन चलाते समय सावधानी रखें ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 1
तुला राशि – आज आपको व्यवसाय में एडवांस पेमेंट मिल सकता है जिससे काम में तेजी आयेगी । आप अपने करियर को लेकर काफी गम्भीर रहेंगे । नौकरीपेशा लोगों की दिनचर्या काफी बाधित रहेगी । कार्यक्षेत्र में सीनियर्स का सहयोग लेने में संकोच न करें । अपनी कमजोरियों पर नियन्त्रण पाने का प्रयास करें ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 7
वृश्चिक राशि – व्यापार में नया प्रयोग न करें । मन में निराशाजनक विचार उत्पन्न हो सकते हैं । माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें । गले में दर्द, खराश और बुखार की समस्या हो सकती है । विरोधियों के सामने आप कमजोर दिखाई देंगे । आज आप कुछ चिन्तित रहेंगे । आप अपने बच्चों से थोड़े परेशान हो सकते हो ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 8
धनु राशि – परिवार में किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है । पेट से जुड़ी हुई बीमारियाँ परेशान कर सकती है । व्यापार में कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ेगा । छोटी-मोटी समस्याओं को ज्यादा महत्व न दें वरना अपने काम पर एकाग्र होने में कठिनाई होगी ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 4
मकर राशि – आज कोई भी नया काम शुरू करने से पहले अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अवश्य लें । आज आपकी यात्रा शुभ फलदायी रहेगी । मार्केटिंग और मीडिया सम्बन्धित कार्यों के लिये दिन काफी अच्छा है । वैवाहिक जीवन में सन्तोष और मैत्री भाव प्रबल रहेगा । कारोबार में पार्टनरशिप से लाभ होगा ।
शुभ रंग – काला
शुभ अंक – 10
कुम्भ राशि – सर्दी-जुकाम की परेशानियों को लेकर सावधान रहें । ऑफिस के काम से आपको यात्रा करनी पड़ सकती है । प्राइवेट जॉब कर रहे लोग छुट्टी के लिये आवेदन कर सकते हैं । व्यावसायिक डील करते समय सावधानी रखें । कार्यक्षेत्र की परेशानियों को हल्के में न लें । आर्थिक मामलों को लेकर पार्टनर्स के साथ मतभेद उभर सकते हैं ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक – 10
मीन राशि – आज आपका धर्म-ग्रन्थों के अध्ययन के प्रति आकर्षित होंगे । विद्यार्थी अपने करियर को लेकर चिंतित रहेंगे । लोग आपकी बातों का गलत मतलब निकालेंगे, अत: सोच-समझकर ही आप अपनी प्रतिक्रिया दें । युवा प्रेम विवाह के लिये परिजनों से चर्चा कर सकते हैं ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 4