


मेष राशि – अपने साथियों व मित्रों से प्रतिस्पर्धात्मक स्वभाव न रखें । उच्च अधिकारी आपके काम में बाधा डाल सकते हैं । आप अपने पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें । आपको किसी कारणवश अनावश्यक यात्रा करनी पड़ सकती है । आज आप पर कार्य का बोझ रहेगा जिसके कारण आप परिवार को समय नहीं दे पायेंगे ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 5
वृषभ राशि – आज का दिन राजनीति से जुड़े लोगों के लिये अच्छा है । घर में मेहमान आ सकते है जिससे घर का माहौल अच्छा रहेगा । आपकी रचनात्मक क्षमताओं का विकास होगा । फूड बिजनेस में बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है । प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी । स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन अच्छा है ।
शुभ रंग – सफ़ेद-रेशमी
शुभ अंक – 12
मिथुन राशि – परिवार के साथ धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं । आप अपने जीवनसाथी की भावना को समझे । व्यापार में अचानक बड़ा धन लाभ होने की संभावना है । लोग आपके उदार स्वभाव से काफी प्रभावित रहेंगे । दोपहर के बाद धन को लेकर कुछ समस्या हो सकती है ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 1
कर्क राशि – आपको अपने किसी पुराने कर्ज से मुक्ति मिल सकती है । जीवनसाथी से आपको कुछ उपहार मिल सकता है । मित्र आपको उत्तम सलाह देंगे जिसका आपको लाभ भी मिलेगा । करियर में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे । सुबह-सुबह आपको शुभ समाचार मिल सकते हैं ।
शुभ रंग – दूधिया-सफ़ेद
शुभ अंक – 2
सिंह राशि – आपके स्वभाव की लोग आलोचना कर सकते हैं इसीलिये व्यवहार में सन्तुलन बनाये रखें । महिलाओं को कुछ स्वास्थ्य समस्या हो सकती है । घरेलू खर्च बढ़ने के योग बन रहे हैं । आप अपने लक्ष्य पर फोकस रखें । आज आप सन्तान को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते है ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक – 5
कन्या राशि – आज आपका गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा तथा जीवनसाथी के साथ रोमांस का आनन्द लेंगे । नये सम्पर्क से आपको धन लाभ होने की संभावना है । आज आपके व्यवहार में ताजगी बनी रहेगी । युवाओं को उनके अनुसार अच्छी नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं । उधार दिया हुआ धन आपको वापस प्राप्त होगा ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 3
तुला राशि – कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन शानदार रहने वाला है । व्यवसायिक डील के लिये दिन बेहद शुभ है । आज आपके अटके हुए मामले मध्यस्थता से सुलझ सकते है । आपकी तर्कशक्ति दूसरों की समस्याओं का भी समाधान करने में मदद करेगी । पुराने मित्रों से अचानक मुलाक़ात हो सकती है ।
शुभ रंग – सफ़ेद-रेशमी
शुभ अंक – 2
वृश्चिक राशि – आज किसी भी काम की शुरुआत न करें । बड़ों की राय की अवहेलना न करें । परिवार में सुख-शान्ति का माहौल रहेगा । आपके उदार स्वभाव के कारण लोग आपकी प्रशंसा कर सकते है । बच्चों को लेकर थोड़ी समस्या हो सकती है । मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द की समस्या होगी ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 1
धनु राशि – अपने काम करने के तरीके में बदलाव कर सकते हैं । आप पौष्टिक आहार का सेवन करें । लोग आपके विचारों का किसी कारण विरोध कर सकते हैं । नयी तकनीक का प्रयोग सीख सकते हैं । परिजनों के व्यवहार से थोड़े क्षुब्ध होंगे । अपने आसपास के लोगों पर ज्यादा विश्वास न करें ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 12
मकर राशि – आज पारिवारिक जीवन बेहद खुशहाल रहेगा । कार्यक्षेत्र में अधिकारी वर्ग आपको प्रोत्साहित करते रहेंगे । आप किसी भी अजनबी लोगों पर ज्यादा विश्वास न करें । परिजनों की इच्छाओं को पूरा करने के लिये प्रयासरत रहेंगे । व्यापार में आय बढ़ने से आप विस्तार का विचार कर सकते हैं ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक – 11
कुम्भ राशि – आप सन्तान को लेकर चिन्तित रहेंगे । आज व्यापार में पार्टनरशिप हो सकती है । आप अपने जीवनसाथी से मन की बातों को शेयर अवश्य करें जिससे आपको और भी अच्छे आइडियाज मिल सकते है । यदि स्वास्थ्य में कुछ समस्या हो तो डॉक्टर से शीघ्र सम्पर्क करें ।
शुभ रंग – काला-सफ़ेद
शुभ अंक – 11
मीन राशि – परिजनों से अपने मन की बातें शेयर कर सकते हैं । प्रतियोगी परीक्षा में बड़ी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं । लोग आपको सम्मानित नजरों से देखेंगे । धन के लेन-देन में थोड़ी सावधानी रखें । आज दूर के रिश्तेदारों और पुराने मित्रों से मुलाक़ात हो सकती है । जॉब बदलने का विचार बना सकते हैं ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 4