


मेष राशि – आपकी लीडरशिप क्षमता की आज परीक्षा हो सकती है। आप घर में रेनोवेशन का विचार बना सकते है । आप इंटरव्यू के लिए जा रहे है तो आपको सफलता मिलने के योग बन रहे हैं । आपको ऑफिस के काम से यात्रा करनी पड़ सकती है । अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 1
वृषभ राशि – आज धन से जुड़े मामलों के लिये दिन बहुत शुभ है । कार्यक्षेत्र का माहौल अच्छा रहेगा । आज आप बच्चों के साथ घूमने के लिए बाहर जा सकते है । कार्यक्षेत्र में थोड़ी सावधानी रखें । आप निर्णय लेते समय सावधानी रखने की आवश्यकता है और कोई भी निर्णय जल्दबाज़ी में न लें, उस पर सोच-विचार अवश्य करें ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 2
मिथुन राशि – कार्यक्षेत्र का माहौल आज काफी अच्छा रहेगा तथा आप काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे । आज कोई दूर का रिश्तेदार घर पर आ सकता है । आप अपनी वाणी को संयमित रखें । आज परिजन आपसे प्रसन्न रहेंगे । भाग्य आपका भरपूर साथ देगा । बॉस आपको महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दे सकते हैं ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 6
कर्क राशि – व्यापार में पार्टनर्स के माध्यम से धन लाभ प्राप्त होगा । जो जातक राजनीति से संबंध रखते है, उनके सम्पर्क विकसित हो सकते हैं । पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य बढ़ेगा । किसी बड़ी पारिवारिक समस्या का समाधान होगा । आप अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 2
सिंह राशि – जीवनसाथी से अपने मन की बातें शेयर कर सकते है । व्यापार में आपको किसी कारणवश योजनायें बदलनी पड़ सकती हैं । आपके बेवजह के खर्चों के कारण आप परेशान हो सकते हैं । स्वार्थी व्यवहार के कारण आप लोगों की नजर में आ सकते हैं । आज आप अपने किसी पुराने मित्र से मिल सकते है ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक – 1
कन्या राशि – परिवार में सुख-शान्ति का भाव बना रहेगा । बीमार लोगों को स्वास्थ्य में थोड़ी राहत मिल सकती है । जॉब में अपने लक्ष्यों को समय पर पूर्ण कर लेंगे । कर्मचारियों के साथ विरोध दूर होगा । नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति में आ रही बाधा दूर होगी ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 3
तुला राशि – कारोबारियों को मशीनरी आदि को लेकर समस्या होगी । शेयर बाजार में निवेश से लाभ मिलेगा । परिवार के लोगों का सहयोग नहीं मिलेगा । किसी रिश्तेदार से शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं । किसी पुराने मुद्दों के दोबारा उभरने से मन बैचेन रहेगा । आपका मन आनन्दित रहेगा ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 12
वृश्चिक राशि – आज आप अपने रूके हुए कामों को पहले पूरा करने का प्रयास करें । आप अपने स्वार्थी स्वभाव को सम्बन्धों के बीच न आने दें । व्यर्थ के प्रेम सम्बन्धों के प्रति आकर्षण भाव बढ़ेगा । भाग्य का साथ न मिलने के कारण कुछ काम लम्बित हो सकते हैं । आपको अपनी मेहनत का परिणाम प्राप्त नहीं होगा ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 1
धनु राशि – यदि आज आप इंटरव्यू दे रहे है तो आपको सफलता मिल सकती है । व्यापार में बेहतरीन धन लाभ होने की संभावना है । महंगे उत्पादों और आभूषणों की खरीदी पर धन खर्च कर सकते हैं । आपके द्वारा दी हुई सलाह से लोगों को लाभ प्राप्त होगा । वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 9
मकर राशि – समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा । बिगड़ते हुये काम समय पर पूर्ण हो जायेंगे । पारिवारिक जीवन में सुखद बदलाव आयेंगे । घर के रुके हुए कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने में आप रुचि लेंगे । विद्यार्थियों को कुछ नया सीखने को मिलेगा । आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक – 10
कुम्भ राशि – जॉब में आपका वर्चस्व बना रहेगा । दूसरों पर ज्यादा विश्वास करना आपके हितों के लिये उत्तम नहीं है । किसी मित्र से वैचारिक मतभेद उभर के सामने आ सकते हैं । प्रेमी जन की बातें आपको अच्छी लगेंगी । कमीशन से सम्बन्धित कार्यक्षेत्र से अच्छा धन लाभ होगा ।
शुभ रंग – काला
शुभ अंक – 11
मीन राशि – ऑफिस में आप अपने काम को प्राथमिकता दें । जीवनसाथी का सहयोग आपको हिम्मत और आत्मबल देगा । आज कोई भी काम करते समय सावधानी अवश्य बरतें अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है । आज सावधान होकर के काम करें । विद्यार्थियों के ऊपर पढ़ाई और करियर का दोहरा दबाव हो सकता है ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 4