


मेष राशि – कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रयोग कर पायेंगे । फाइनेंस को लेकर समस्या दूर होगी । जरूरतमंदों की मदद करने से पीछे न हटें । नयी सम्पत्ति पर निवेश कर सकते हैं । आज आपके काम कम प्रयासों पर पूरे हो जाएंगे । छोटे बच्चों की शिक्षा को लेकर योजना बना सकते हैं ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 1
वृषभ राशि – आज आप जीवनसाथी को लेकर काफी भावुक हो सकते हैं । यदि आपकी पैतृक सम्पत्ति पर कोई विवाद चल रहा है तो वो आज सुलझ सकता है । महत्वपूर्ण कार्यों को लेकर आपको काफी सतर्क रहना चाहिये । व्यवसाय में अचानक बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं जिसको पूरा करने में आपको कठिनाई महसूस होगी ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 12
मिथुन राशि – आज आपके किसी काम पर ज्यादा समय लग सकता है जिसके कारण से वो पेंडिंग रहेगा । प्रेम सम्बन्धों में मर्यादा का ध्यान करें । अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें । विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं । शुगर के रोगी अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें । प्रियजनों के साथ मनमुटाव हो सकता है ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 3
कर्क राशि – काम में चल रही रुकावटें दूर होंगी । दोपहर के बाद का समय आपके लिये अनुकूल हो जायेगा । ऑफिस में कुछ सहकर्मी आपके कार्यों का श्रेय लेने का प्रयास करेंगे । ठंडे और बासी प्रकृति का भोजन करने से बचें । आपके मन में सफलता को लेकर तीव्र इच्छा हो सकती है ।
शुभ रंग – दूधिया-सफ़ेद
शुभ अंक – 2
सिंह राशि – व्यापार में पहले के गयी मेहनत का परिणाम प्राप्त होगा । जीवनसाथी आपसे काफी इंप्रेस रहने वाला है । अपनी कार्यप्रणाली में सार्थक बदलाव ला सकते हैं । कार्यक्षेत्र में रणनीति बनाकर काम करने से सफलता मिलेगी । धन के कारण फँसे हुये मामलों का निराकरण हो सकता है ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक – 1
कन्या राशि – आज ऑफिस में आपको नये प्रोजेक्ट्स की ज़िम्मेदारी मिल सकती है । वाणी में सौम्यता रहेगी लेकिन भीतर से किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं । बुरी आदतों से दूर रहें । अनुभवी व्यक्तियों की सलाह आपके काफी काम आयेगी । लेन-देन के मामलों के लिये दिन शुभ है ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 3
तुला राशि – अपने लक्ष्यों को निर्धारित करके आगे बढ़ें । शाम के समय किसी आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं । गूढ़ विषयों के अध्ययन में रुचि लेंगे । आय के नये स्रोत विकसित हो सकते हैं । किसी समस्या पर परेशान होने के बजाय अपने लोगों की सलाह लें । मांगलिक कार्यक्रमों की योजना बनायेंगे ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 2
वृश्चिक राशि – परिजन आपके व्यवहार से काफी प्रसन्न रहेगे । कोर्ट-कचहरी के मामले आज सुलझ सकते हैं । कार्यक्षेत्र में पदोन्नति मिलने के योग बन रहे हैं । करियर में आगे बढ़ने के बेहतरीन अवसर मिलेंगे । समाज में आपको लोग काफी अच्छी दृष्टि से देखेंगे । दाम्पत्य जीवन बेहद सन्तुलित रहेगा ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 1
धनु राशि – आपका स्वास्थ्य काफी अच्छा रहने वाला है । शाम के समय नया काम शुरू न करें । दोपहर के बाद का समय अच्छा नहीं रहेगा । सभी काम मनोयोग से करें वरना परिणाम थोड़े कष्टकारी भी हो सकते हैं । उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 9
मकर राशि – वैवाहिक जीवन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहेगा । विद्यार्थियों की शिक्षा में बाधा आ सकती है । व्यावसायिक दृष्टिकोण से समय शुभ है । पुराने निवेश से धन लाभ होगा । किसी रिश्तेदार की मदद से बड़ा काम हो सकता है । विरोधियों के ऊपर भारी पड़ेंगे ।
शुभ रंग – आसमानीशुभ अंक – 11
कुम्भ राशि – अनुचित कार्यों की तरफ प्रवृत्त हो सकते हैं । आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा । जीवनसाथी से आपको उचित सलाह मिलेगी । जो आपके काफी काम आयेगी । करियर में उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा । मनोरञ्जन और कला आदि में काफी रुचि लेंगे । आपके काम की लोग प्रशंसा करेंगे ।
शुभ रंग – काला
शुभ अंक – 10
मीन राशि – आज जिस अवसर को काफी समय से ढूंढ रहे थे वह आपको आज प्राप्त हो सकता है । विदेशी भूमि से जॉब के ऑफर प्राप्त हो सकते हैं । भावनाओं में बहकर कोई निर्णय लेने से बचें । प्रतिद्वन्द्वियों के ऊपर आप भारी पड़ेंगे । अपने स्वभाव में सौम्यता का भाव रखें ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 12