


मेष राशि – अपनी दिनचर्या में बदलाव कर लेना आपके लिये उचित होगा । व्यस्तता के बावजूद आप अपनों को समय अवश्य देंगे । एक से अधिक काम करने से बचें । आपकी इच्छायें पूरी होने के योग बन रहे हैं । आज आपको लंबे समय से चल रही बीमारी से निजात मिल सकता है । आपको अपनी भावनाओं पर नियन्त्रण रखने की आवश्यकता है ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 5
वृषभ राशि – यदि आप इंटरव्यू की तैयारी कर रहे है तो आपको सफलता मिल सकती है । आज आपको शत्रुओं से किसी प्रकार का नुकसान हो सकता है । आपको ससुराल पक्ष से किसी प्रकार की आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकती है । शारीरिक कष्ट में कमी आयेगी । वैवाहिक जीवन काफी रोमांटिक रहने वाला है।
शुभ रंग – सफ़ेद-रेशमी
शुभ अंक – 2
मिथुन राशि – आज शाम के समय आपको सिरदर्द की समस्या रहेगी । सुनी-सुनाई बातों पर ज्यादा ध्यान न दें । बॉस आपसे किसी कारणवश नाराज हो सकते हैं । आज आप अपने मन को सकरात्मक रखें और मन में नकारात्मक विचार न आने दें । जो जातक विदेश में नौकरी कर रहे है उनकी आय में बढ़ोत्तरी हो सकती है ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 6
कर्क राशि – आपकी छवि लोगों के बीच एक उदार और परोपकारी व्यक्ति के रूप में निर्मित हो रही है इसका सीधा लाभ आपको कार्यक्षेत्र में भी प्राप्त हो सकता है । परिस्थितियाँ धीरे-धीरे आपके पक्ष में होंगी । वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा । नया व्यवसाय शुरू करने के लिये दिन अच्छा है । आपका मन आध्यात्मिक कार्यों की तरफ प्रवृत्त हो सकता है ।
शुभ रंग – सफ़ेद
शुभ अंक – 2
सिंह राशि – जॉब में सीनियर्स की सलाह लेना आपके लिए लाभकारी रहेगा । आपका मन इधर-उधर की बातों में लगा रहेगा जिसके कारण आपके कुछ काम पेंडिंग हो सकते है । लापरवाही के कारण आपके काम की गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ सकता है । आत्मविश्वास में कमी महसूस होगी । बिना मांगे किसी को सलाह देने के कारण अपमान हो सकता है।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक – 5
कन्या राशि – व्यापारियों को नकदी की कमी का सामना करना पड़ सकता है । गूढ़ विषयों पर ज्यादा रुचि न लें । थकान के कारण चिड़चिड़ापन हो सकता है । जीवनसाथी को कड़वी बातें न बोलें । कमीशन सम्बन्धी कार्यों में निवेश करना शुभ नहीं है । पेट में इन्फेक्शन की सम्भावना बन रही है इसलिए डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 6
तुला राशि – दाम्पत्य जीवन में प्रेम भाव बढ़ेगा । रिलेशनशिप को लेकर परेशानियाँ दूर होंगी । शाम के समय कोई बड़ा खर्च सामने आ सकता है । माता की सेहत का ध्यान रखें । सरकारी काम में रुकावटें आ सकती हैं । परिजनों की अनुमति के बिना कोई काम न करें ।
शुभ रंग – सफेद-रेशमी
शुभ अंक – 12
वृश्चिक राशि – आज आप कोई नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं । अपनी इच्छाओं के अनुसार काम करने से लाभ होगा । आपके व्यक्तित्व में काफी निखार आयेगा । आपके सभी काम आसानी से बनते नजर आयेंगे । सेहत को लेकर गिरावट आ रही हैं तो चिकित्सीय परामर्श अवश्य लेना चाहिये ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 8
धनु राशि – बच्चों को कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता मिल सकती है । किसी बड़े कार्य को लेकर फाइनेंस की समस्या हल होगी । धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सकते हैं । उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश लेना चाह रहे हैं तो दिन काफी शुभ है । भविष्य को लेकर योजना बनाते समय मित्रों और परिजनों से परामर्श लेना शुभ होगा ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 12
मकर राशि – ब्लडप्रेशर और ठंड के कारण आपको परेशानी होने की सम्भावना है । माता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है । सरकारी सेवा से जुड़े लोगों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी । रियल एस्टेट से जुड़े कार्यों में सावधानी रखें ।
शुभ रंग – काला
शुभ अंक – 10
कुम्भ राशि – दिन आपके लिये काफी अच्छा है बस अपने खर्चों पर नियन्त्रण रखें । काफी दिनों से चली आ रही समस्या दूर होगी । कई पुरानी यादें एकदम से आपके सामने उभर के आयेंगी । अनुसंधान सम्बन्धित प्रोजेक्ट्स में सफलता मिल सकती है । जीवनसाथी के साथ आप काफी अच्छा समय बितायेंगे ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक – 11
मीन राशि – आप जिस काम को बहुत आसान समझते हैं वही आपको काफी परेशान कर सकता है । स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से समय बहुत अच्छा है । आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी रहेगी । व्यवसाय में लाभ होगा । पड़ोसी आपकी काफी मदद करना चाहेंगे । अपनी उपलब्धियों पर गर्व होगा ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक – 4