


मेष राशि – आज आप आराम के मूड में रहेंगे । व्यापार में साझेदारी करना लाभकारी होगा । आप अपने जीवनसाथी के साथ घूमने के लिए बाहर जा सकते है । जीवनसाथी की सलाह आपको काफी लाभ देगी । अपने व्यवहार में पारदर्शिता बनाये रखें । कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन जबरदस्त रहेगा ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 8
वृषभ राशि – यदि आप कोई नयी परियोजनाओं में निवेश करने की सोच रहे है तो अभी के लिए उसे टाल दें । घुटनों में दर्द से पीड़ित लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिये । पुराने किये गये खर्चे आपके बजट को बिगाड़ सकता हैं । घर में किसी कारणवश कलह हो सकती है । अति शीघ्रता में काम बिगड़ने के आसार बन रहे हैं ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 2
मिथुन राशि – व्यापार में उन्नति के अवसर मिलेंगे । परिवार के साथ मनोरंजक फिल्मों और गपशप का आनन्द उठायेंगे । घर में आपका सम्मान और वर्चस्व बढ़ेगा । उच्च शिक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे । आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आनन्द लेंगे । आज आप अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 3
कर्क राशि – आज आप भावनात्मक रूप से मजबूत रहें । व्यापारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर ज्यादा निर्भर न रहें । अन्य दिनों की तुलना में आज आप अपने काम को लेकर काफी ऊर्जावान और गतिशील रहेंगे । आज आप गृहकार्यों में काफी व्यस्त रहेंगे । गृहस्थ जीवन में आपसी सामंजस्य बढ़ेगा ।
शुभ रंग – दूधिया-सफ़ेद
शुभ अंक – 2
सिंह राशि – रचनात्मक कार्यों में आप काफी रुचि लेंगे । धार्मिक स्थल पर समय बिताना पसन्द करेंगे । उधार दिया हुआ धन वापस मिलने की सम्भावना बन रही है । भावुक होकर कोई बड़ा निर्णय न लें । विद्यार्थी नये कोर्स में प्रवेश करने की योजना बना सकते हैं ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक – 1
कन्या राशि – परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य कम रहेगा । अहंकार की भावना का त्याग करें । आज छोटी-छोटी बातों को गम्भीरता से न लें वरना लोग आपसे नाराज हो सकते हैं । धन प्राप्ति के मार्ग में बाधा आयेगी । दाम्पत्य जीवन में परेशानियाँ खड़ी हो सकती हैं ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 6
तुला राशि – नयी योजनाओं के लिये समय बहुत शुभ है। घर की साज-सज्जा के लिये आप मूल्यवान वस्तुओं की खरीदी कर सकते हैं। घर में रिश्तेदारों का आगमन होगा। बच्चों की समस्याओं को सुलझाने में सफल रहेंगे। प्रेम विवाह के लिये परिवार की अनुमति मिल सकती है।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 7
वृश्चिक राशि – आप सभी कार्यों को बारीकी से अंजाम देंगे । शत्रुओं को कमजोर समझने की भूल न करें । अपने लक्ष्यों को लेकर योजना बना सकते हैं । व्यापार में आपको कुछ सुधार करना पड़ेगा । आज आपके मन में चल रही उलझने दूर हो सकती है । रुके हुये कार्यों को निपटाने के लिये दिन उत्तम है ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 1
धनु राशि – आपकी उदारता का लोग गलत लाभ उठा सकते हैं । प्रेम सम्बन्धों को लेकर परेशानी दूर होगी । दुश्मन आपसे दूरियाँ बनाकर रखेंगे । सेमिनार आदि में सम्मिलित हो सकते हैं । परिवार की जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक निभायेंगे । किसी नकारात्मक बात से मन दुखी हो सकता है ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 12
मकर राशि – आपकी रचनात्मकता और कार्यकुशलता में कुछ कमी आ सकती है । ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने से बचें । अपने करियर को लेकर काफी उत्साहित रहेंगे । मन में कुछ हिचकिचाहट की भावना रहेगी । आज आप प्रेम को लेकर धोखा खा सकते हैं ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक – 11
कुम्भ राशि – आज का दिन काफी शानदार रहने वाला है । सभी महत्वपूर्ण कार्यों को समय पर पूर्ण कर लेंगे। जीवनसाथी के साथ धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं । घर के छोटे सदस्यों की सेहत का ध्यान रखें । किसी काम को लेकर जल्दबाज़ी नहीं करेंगे तो आपको सफलता मिलेगी ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक – 10
मीन राशि – अपनी दिनचर्या को सन्तुलित रखें । दूसरों के मामलों में अपनी राय न दें । वाणी पर संयम रखें । काम के दबाव के कारण लापरवाही हो सकती है । महिलाओं को स्वास्थ्य समस्या होने की सम्भावना है । वैवाहिक जीवन को पर्याप्त समय अवश्य दें ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 12