
राशिफल ज्योतिष का वह हिस्सा होता है, जो हमे बताता है, कि हमे अपनी राशि के अनुसार क्या करना चाहिए और क्या नही, किन चीज़ों पर अधिक ध्यान देना चाहिए और किनसे बचने की कोशिश करनी चाहिए, क्या आज का दिन आपको उन्नति के पथ पर ले जाएगा या फिर आपके सामने बाधा खड़ी कर देगा।
इन सब चीजो का ज्ञान हमे राशिफल ही कराता है। इस राशिफल को चार भागों में बांटा गया है, दैनिक राशिफल, साप्ताहिक राशिफल, मासिक तथा वार्षिक राशिफल। राशिफल के माध्यम से यह तो तय हो ही जाता है कि किस काम को करने से हम जीवन मे सफल होंगे और किसे करने से असफलता हाथ लगेगी इसलिए आज भी ज्योतिष के जानकार और ज्योतिष मे विश्वास करने वाले अपने दिन की शुरुआत राशिफल पढ़ने के साथ ही करते है।