


दोस्तो प्यार एक ख़ूबसूरत एहसास होता है और जिनको मनचाहा प्यार मिल जाए उससे ज्यादा खुशनसीब इंसान इस पूरे संसार मे कोई नही होता।
हम सबकी ज़िन्दगी में कभी न कभी ऐसा समय जरूर आता है जब कि हमे एक ऐसे साथी की जरूरत होती है जो की हर कदम पर हमारा हाथ थामे , हमे समझे और जिसके सामने हम बिना किसी झिझक के अपने मन की सभी बातों को व्यक्त कर सके। जीवन में एक उम्र ऐसी आती है जब हम मानसिक और शारीरिक दोनो ही रूपो से किसी को अपना बनाना चाहते है। परंतु अधिकांशतः हमे यहीं देखने को मिलता है कि आप जिसे अपना समझते हो वहीं आपके साथ छल करता है, झूठ बोलकर धोखा देकर अपनी जरूरतों को पूरा करता है और समय आने पर आपका साथ तक छोड़ के चला जाता है। तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने का प्रयास करेंगे कि कुंडली मे कैसे बनते है एक अच्छे प्रेम संबंध के योग ।
सच्चे प्यार मिलने के संदर्भ में ज्योतिषी राय
अब जहां तक बात की जाए ज्योतिष नजरिये की तो कुंडली मे कुछ ऐसे संयोग बनते है जो प्रेम संबंधों के उत्तम योग बनाता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्म कुंडली का पांचवा घर प्रेम संबंधों को निर्धारित करता है। यदि किसी जातक की जन्मपत्री में पंचम भाव और पंचमेश किसी क्रूर ग्रह से पीड़ित है अथवा कमज़ोर है तो जातक को प्रेम में कठिनाई या रुकावट का सामना करना पड़ता है। वहीं कुंडली में सप्तम भाव को विवाह का कारक माना गया है। जब पंचम एवं सप्तम भाव का प्रबल संबंध हो तो प्रेम को विवाह में बदलने के योग बनते हैं। इसके अतिरिक्त प्रेम का नैसर्गिक कारक ग्रह शुक्र है। जबकि राहु ग्रह प्रेम को चरम तक पहुँचाने का कार्य करता है।
सच्चा प्यार पाने हेतु उपाय
लगातार तीन माह तक शुक्ल पक्ष के गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की पूजा करें। पूजन के बाद ‘ओम लक्ष्मी नारायण नमः’ मंत्र का तीन माला जाप करें। साथ ही इन तीन माह तक प्रत्येक गुरुवार को मंदिर में प्रसाद चढ़ाएँ। ऐसा करने से आपको आपका सच्चा प्यार अवश्य मिलेगा।
माँ दुर्गा की पूजा करें और उनकी प्रतिमा पर लाल रंग का ध्वज या चुनरी चढ़ाएँ। ऐसा करने पर मनचाहे प्यार और सच्चे प्रेमी की कामना पूरी होती है।
Published on: 13-10-2022